चंबल नदी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की जीवन रेखा , इसको स्वच्छ संजीवन बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी: सुर्यवंशी

___________________________
ईश्वर सूर्यवंशी ने चंबल नदी के घाट पर पहुंचकर घाट से कचरे सहित गंदे कपड़ों को घाट से हटाया
खेताखेडा निप्र। हमारे चारों ओर स्वच्छता को होना अति आवश्यक है पर्यावरण को बचाना वर्तमान स्थिति में महत्वपूर्ण कार्य है जहां स्वच्छता से हम एक तरफ सुंदरता को दर्शा सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ स्वच्छता से हम बीमारियों को भी दूर कर सकते हैं *यह वक्तव्य सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता ईश्वर सूर्यवंशी ने* शनिवार को बसई चंबल नदी के घाट पर पहुंचकर घाट के सीडीयो पर अनावश्यक कचरे को फैला हुआ देख बताया सूर्यवंशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चंबल नदी के घाट पर अनावश्यक गंदे कपड़े प्लास्टिक एवं कचरा को एक जगह एकत्रित कर घाट पर साफ सफाई का कार्य किया सूर्यवंशी ने बताया कि बसई चंबल नदी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की जीवन रेखा है चंबल नदी के जल को बचाना पर चंबल नदी के ऊपर बने हुए घाट पर सफाई कार्य होना भी अति आवश्यक है जहां एक तरफ सरकार हजारों रुपए खर्च कर स्वच्छता के कार्य को जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने का कार्य कर रही तो वहीं दूसरी तरफ प्रत्येक व्यक्ति को भी स्वच्छता को अपनाने की आवश्यकता है हमारे आसपास गली मोहल्ले में जितनी गंदगी कम होगी उतना ही फायदा हम सभी को मिलेगा बिमारियों से बचने में मदद मिलेगी बसई चंबल नदी का घाट सभी क्षेत्रवासियों के लिए धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत खजूरी कोर्ट के सरपंच अर्जुन सूर्यवंशी कांग्रेस के जनपद प्रत्याशी रहे राजू सूर्यवंशी रहीमगढ़ आदि उपस्थित रहे ।