भाजपा के जनसंघी नेता राधेश्याम अग्रवाल का देवलोक गमन, सांसद दुष्यंत सिंह सहित नेताओं ने कि श्रद्धांजलि अर्पित

भाजपा के जनसंघी नेता राधेश्याम अग्रवाल का देवलोक गमन, सांसद दुष्यंत सिंह सहित नेताओं ने कि श्रद्धांजलि अर्पित
डग-कस्बे के समाजसेवी व जनसंघ के जमाने से भाजपा के कद्दावर नेता तथा वर्तमान भाजपा जिला महामंत्री दिनेश अग्रवाल के पिता तथा पूर्व जिला परिषद सदस्या रेखा अग्रवाल के ससुर राधेश्याम अग्रवाल का लम्बी बीमारी के बाद देवलोकगमन होने पर आज सांसद दुष्यंत सिंह डग में जगदीश मंदिर के पास दिवंगत अग्रवाल के घर पहुँच कर चित्र पर नम आंखों से पुष्पांजलि भेट कर मुकेश,दिनेश अग्रवाल, ललित व जगदीश सहित परिजनों को ढाढ़स बन्धाया ओर कहा कि मुझे जैसे ही यह दुःखद खबर लगी तो मन को आघात लगा जो शब्दों में बयां नही कर सकता और कहा कि बाउजी का बरसो से हमारे ऊपर पूरा आसीस रहा और हम सबको जो राधेश्याम जी ने पेड़ लगाया है उसे सींचते हुए आगे बढ़ना है ताकि हम सभी को पेड़ की छाया मिलती रहे और उनके सिद्धान्तों को हम सभी जीवन मे धारण करे इस दौरान क्षेत्रिय विधायक कालूराम मेघवाल,पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर,भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा,डग मण्डल अध्यक्ष गोविंदसिंह परिहार, राजेंदसिंह,देवेंद्र सिंह, तूफानसिंह,प्रेम प्रेमी,नवीन जाजू,दिलीप सोनी सहित कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे |