
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
जडवासा में तीन स्थानों पर पूजा अर्चना कर होली का दहन किया गया
ढोढर। ग्रामीण क्षेत्र जडवासा पिंगराला बरखेड़ी माननखेडा रिछादेवडा में पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया गया इसके पूर्व युवतियो ने गोबर से बनी बड़बोलिया की माला चढ़ाई होलिका दहन में बच्चों को परिक्रमा करवाते हैं मान्यता है कि इससे बच्चे बीमार नहीं होते हैं आज धुलेंडी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी जड़वासा नई आबादी में पप्पू नाथ भाटी ने पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया गया। ढोढर में पूरी रीती रिवाज के साथ ढोल धमाके के साथ परिक्रमा लेते हुए होलिका दहन किया गया