श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न

अध्यक्ष रत्नावत, सचिव घाटिया व कोषाध्यक्ष गुप्ता ने ली पद की शपथ
नाहरगढ़:- श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप मंदसौर की नवमनोनीत कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह पोरवाल छात्रावास पर सम्पन्न हुआ I
इस अवसर पर सर्वप्रथम आयोजन के मुख्य अथितियों जगदीशचंद्र चौधरी अध्यक्ष अ. भा. पोरवाल महासभा चेरिटेबल ट्रस्ट, प्रवीण गुप्ता पूर्व अध्यक्ष जांगड़ा पोरवाल समाज मंदसौर, जगदीश गुप्ता (भावना क्रांकरी), गोविन्द मुजावदिया पूर्व अध्यक्ष पोरवाल कपल सोशल् ग्रुप व सोशल् ग्रुप के निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती नीतू संजय मेहता, सचिव श्रीमती मंजू महेंद्र मुजावदिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कैलाश गुप्ता ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की आराधना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया I
इसके पश्चात सोशल ग्रुप के निर्वतमान वर्तमान अध्यक्ष संजय मेहता द्वारा स्वागत उद्बबोधन प्रस्तुत किया गया, मुख्य अतिथि जगदीशचंद्र चौधरी ,प्रवीण गुप्ता ,जगदीश गुप्ता ,गोविंद मुजावदिया द्वारा उद्धबोधन दिया गया इसके पश्चात ग्रुप की निर्वतमान अध्यक्ष श्रीमती नीतू मेहत्ता द्वारा ग्रुप का वार्षिक प्रतिवेदन जिसमे ग्रुप द्वारा विगत वर्ष मे किये गए कार्यों व गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत कि गई,तत्पश्चात पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप के नव मनोनीत अध्यक्ष श्रीमती मंजू अशोकजी रत्नावत ,सचिव श्रीमती आशा श्यामजी घाटिया ,कोषाध्यक्ष श्रीमती संतोष नवनीतजी गुप्ता को नवीन कार्यकाल 2025-26 की शपथ दिलायी गई,ग्रुप के नवमनोनीत अध्यक्ष अशोक रत्नावत द्वारा भावी वार्षिक कार्यक्रम व गतिविधीयों की आगामी रूप रेखा प्रस्तुत की गईं ।ग्रुप में नए 5 कपल जोड़े गए उनका भी स्वागत किया गया ।
इसके पश्चात सभी के द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ द्वारा किया गया एवं आभार ग्रुप के निवर्तमान सचिव कैलाशचंद्र गुप्ता द्वारा माना गया I