समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 मार्च 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////
महिलाओं के लिए नि: शुल्क सिलाई प्रशिक्षण 25 मार्च से एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण 28 मार्च से प्रारम्भ होगा
नीमच 13 मार्च 2025, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नीमच द्रारा 18 मार्च 2025 से कम्प्यूटर अंकाउंटिग प्रशिक्षण एवं वर्मी कंपोस्ट मेकिंग व डेयरी फार्मिग का प्रशिक्षण 20 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा है । साथ ही महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण 25 मार्च से एवं ब्यूटी पार्लर का नि:शुल्क प्रशिक्षण 28 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा है । इन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीयन प्रारंभ हों गया है ।ईच्छुक युवक- युवतिया पंजीयन के लिए मोबाईल न. 9111053516 पर संपर्क कर सकते है | प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा |
इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक -युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो एवं कम से कम 10वी उत्तीर्ण हो को ही मिलेगा | इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी । प्रशिक्षण के दौरान इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों के ऋण उपलब्ध कराने के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरवाएं जाएंगे | प्रशिक्षणार्थी 3 पासपोर्ट साईज फोटो,एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास ,चीताखेडा रोड़ नीमच में जमा करा सकते है । इसके लिए प्रात: 10:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
==========
जिले के बाहर पशुआहार, पशुचारें की निकासी पर प्रतिबंध
नीमच 13 मार्च 2025,कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा पशुओं के आहार में आने वाले सभी प्रकार के चारा, भूसा, घास, ज्वार आदि पशु चारे का उपयोग ईट भट्टे में जलाने, फैक्ट्रियों में जलाने एवं प्रदेश की सीमा से बाहर निर्यात को तत्काल प्रभाव से 30 जून 2025 तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
उपरोक्त अनुसार समस्त प्रकार के भूसा, चारा, घास, कडवी आदि को कोई भी कृषक, व्यापारी, व्यक्ति या निर्यातक संस्था किसी भी प्रकार के वाहन, नाव, मोटर-ट्रक, बैलगाडी एवं रेल्वे अथवा अन्य साधन द्वारा जिले के बाहर बिना कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की लिखित अनुमति के निर्यात नहीं करेगे।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उक्त आदेश का उल्लंघन होने पर म.प्र. पशु चारा (निर्यात नियंत्रण) आदेश 2000 के निहित प्रावधनों के तहत् दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा इस संबंध में 13 मार्च 2025 को जारी आदेशानुसार उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ जिला नीमच एवं जिले की गौशालाओं के अध्यक्ष, सचिवों एवं पशुपालक किसानों द्वारा संज्ञान में लाया गया है, कि नीमच जिला अंतर्गत चारा भूसा के निर्यात होने व अन्य कारणों से पशुओं के भूसा एवं चारा आदि की कमी होने की आशंका है। अतः जिले में उत्पादित भूसा एवं चारे को पशुओं हेतु पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति एवं उनका संग्रहण करना आवश्यक है।एडीएम श्रीमती गामड़ ने सभी संबंधितों को उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
———————–
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने दी होली की शुभकामनाएं
नीमच 13 मार्च 2025, प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश के साथ ही नीमच जिलेवासियों को होली की शुभकामनांए दी है।
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने अपने संदेश में कहा,कि रंगों का यह पर्व हमें भाईचारे, सदभाव, प्रेम के साथ मिल जुलकर रहने और अपनी खुशियां एक–दूसरे के साथ बांटने का संदेश देता है। प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों को होली पर शुभकामनाएं देते हुए,आशा व्यक्त की है, कि रंगों का यह पर्व सभी के जीवन में खुशी और तरक्की के नये रंग भरेगा।
==================
जन-प्रतिनिधियों ने दी होली की शुभकामनाएं
नीमच 13 मार्च 2025, लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनांए दी है। जन-प्रतिनिधियों ने अपने बधाई संदेश में कहा,कि रंगों का यह पर्व हमे एक सूत्र में बांधता है। होली का पर्व आपसी भाईचारे, सदभाव प्रेम के साथ मिल जुलकर रहने और अपनी खुशियां एक–दूसरे के साथ बांटने का संदेश देता है।
जन-प्रतिनिधियों ने सभी को होली पर शुभकामनाएं देते हुए,कहा है,कि रंगो का त्यौहार सभी के जीवन में खुशी और तरक्की के नये रंग भरेगा।
=================
कलेक्टर एवं एस.पी. ने दी होली पर्व की बधाई
नीमच 13 मार्च 2025 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनांए दी है। अधिकारीगणों ने अपने शुभकांमना संदेश में कहा, कि सूखे रंगों से होली खेले। पानी का अपव्यय ना करें और किसी पर भी उसकी इच्छा के विरूद्ध रंग ना डाले तथा होली पर जिले में प्रेम व भाईचारे तथा शांति एवं सदभाव की परम्परा बरकरार रखें।
=================
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने दी होली की शुभकामनाएं
नीमच 13 मार्च 2025, प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश के साथ ही नीमच जिलेवासियों को होली की शुभकामनांए दी है।
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने अपने संदेश में कहा,कि रंगों का यह पर्व हमें भाईचारे, सदभाव, प्रेम के साथ मिल जुलकर रहने और अपनी खुशियां एक–दूसरे के साथ बांटने का संदेश देता है। प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों को होली पर शुभकामनाएं देते हुए,आशा व्यक्त की है, कि रंगों का यह पर्व सभी के जीवन में खुशी और तरक्की के नये रंग भरेगा।
=================
जन-प्रतिनिधियों ने दी होली की शुभकामनाएं
नीमच 13 मार्च 2025, लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनांए दी है। जन-प्रतिनिधियों ने अपने बधाई संदेश में कहा,कि रंगों का यह पर्व हमे एक सूत्र में बांधता है। होली का पर्व आपसी भाईचारे, सदभाव प्रेम के साथ मिल जुलकर रहने और अपनी खुशियां एक–दूसरे के साथ बांटने का संदेश देता है।
जन-प्रतिनिधियों ने सभी को होली पर शुभकामनाएं देते हुए,कहा है,कि रंगो का त्यौहार सभी के जीवन में खुशी और तरक्की के नये रंग भरेगा।
=============
कलेक्टर एवं एस.पी. ने दी होली पर्व की बधाई
नीमच 13 मार्च 2025 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनांए दी है। अधिकारीगणों ने अपने शुभकांमना संदेश में कहा, कि सूखे रंगों से होली खेले। पानी का अपव्यय ना करें और किसी पर भी उसकी इच्छा के विरूद्ध रंग ना डाले तथा होली पर जिले में प्रेम व भाईचारे तथा शांति एवं सदभाव की परम्परा बरकरार रखें।
=====================
पेयजल समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 13 मार्च 2025, प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण, जलजनित बीमारियों की रोकथाम तथा पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु नियंत्रण, प्रकोष्ठ (कंट्रोल रूम) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07423-230192 हैं। जनपद नीमच के लिए उपयंत्री श्री खुशवंत सिह राठौर मो.न. 9826459949, जनपद जावद के लिए उपयंत्री श्री जितेन्द्र चौंगड मो.न.7389468801 एवं सहायक यंत्री श्री खुशवंतसिह राठौर 9826459949 तथा मनासा जनपद के लिए उपयंत्री श्री गौतमचंद मो.न.9694249297 एवं सहायक यंत्री श्री एस.सी.व्यास के मो.न.7000867478 से संपर्क किया जा सकता है।
=================
भादवामाता के आगामी नवरात्रि मेले में श्रृद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा
कलेक्टर एवं एसपी ने भादवामाता में नवरात्रि मेले की तैयारियों का लिया जायजा
नीमच 13 मार्च 2025, मालवांचल के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र मालवा की वैष्णादेवी के नाम से सुप्रसिद्ध महामाया मां भादवामाता में चैत्र नवरात्रि पर 30 मार्च से वृहद मेला आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एसपी श्री अंकित जायसवाल ने गुरूवार को भादवामाता के सम्पूर्ण मेला परिसर का निरीक्षण कर नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को बड़ी संख्या में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बेहतर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने गुरूवार को मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो और कोरीडोर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा मंदिर के समीप परिसर में रखी हुई निर्माण सामग्री, मटेरियल हटवाकर, पर्याप्त साफ-सफाई करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने नवरात्रि में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए श्रृद्धालुओं को सुगम प्रवेश एवं निकासी की पृथक-पृथक व्यवस्था, स्कूल के सामने टंकी के पास से कोरीडोर में करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों के साथ कोरीडोर का निरीक्षण कर श्रृद्धालुओं के प्रवेश व निकासी की व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री चंद्रा ने नवरात्रि मेले में श्रृद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त बेरिकेटिंग्स व्यवस्था, सम्पूर्ण मेला परिसर में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, समुचित पब्लिक साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था, श्रृद्धालुओं को शुद्ध पेयजल के लिए प्याऊ की व्यवस्था एवं समुचित साफ-सफाई एवं सेनिटेशन की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और एसडीएम को दिए। एसडीएम ने अवगत कराया, कि नवरात्रि में भोजन की व्यवस्था, नवनिर्मित प्रसादालय से की जावेगी। दर्शन के लिए जाने वाले श्रृद्धालुओं के जूते, चम्पल व सामान रखने के लिए प्राथमिक शाला परिसर में व्यवस्था की जावेगी।
कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए, कि नवरात्रि में आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या का आंकलन कर उनके दर्शन के लिए प्रवेश एवं दर्शन के उपरांत निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही आपात स्थिति में भी श्रृद्धालुओं की निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने मेले में लगने वाली दुकानों का लेआउट तैयार कर स्थान आवंटित कर 25 मार्च तक दुकाने लगवाने की सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश भी ग्राम पंचायत को दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने कहा, कि नवरात्रि मेले में भादवामाता में लगभग 300 पुलिस जवान, सुरक्षा के लिए सिक्यूरिटी गार्ड एवं चौकीदार तैनात किए जाएंगे। वाहन पार्किंग स्थल पर संबंधित ठेकेदार द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जाकर अपने पर्याप्त स्वयं सेवक तैनात किए जाएंगे। कलेक्टर एवं एसपी ने भादवामाता मंदिर में महामाया मां भादवामाता के दर्शन भी किए।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम श्री संजीव साहू , रक्षित निरीक्षक श्री विक्रमसिह, तहसीलदार सुश्री कविता कडेला व अन्य अधिकारी, सरपंच श्रीमती मिठ्ठूबाई सुरावत, संस्थान प्रबंधक श्री अजय एरन भी उपस्थित थे।