समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 मार्च 2025 गुरुवार

///////////////////////////
बजट में नीमच विधानसभा की 7 सडकों के निर्माण की स्वीकृति
नीमच। विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध विधायक दिलीपसिंह परिहार के अथक प्रयासों से नीमच विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण सडकों का जाल बिछ रहा है। प्रदेश के बजट में नीमच विधानसभा क्षेत्र की 7 सडकों के निर्माण की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों की सडकों की मांग पूरी होगी। इन सडकों के निर्माण और उन्नयन से राह आसान होगी और क्षेत्रवासियों को धूल और गड्डों से बडी राहत मिलेगी। बजट में सडकों के साथ ही सिंचाई योजना, पेयजल योजना सहित कार्यों की स्वीकृति भी मिली है।
ग्रामीण आवागमन को और अधिक सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए विधायक दिलीपसिंह परिहार के अथक प्रयासों से बजट में नीमच विधानसभा की 7 सडकों के निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिनमें धनेरिया कलां से खेडा केसुन्दा मार्ग (1.1 किमी) लागत 1 करोड 30 लाख, बिसलवासखुर्द से घसुण्डी बामनी मार्ग (2 किमी) लागत 2 करोड रूपए, झालरी से बोरखेडी खुर्द मार्ग (2 किमी) लागत 2 करोड रूपए, खेरमालिया से बामनबर्डी मार्ग (1 किमी) लागत 1 करोड 1 लाख रूपए, तालखेडा से बरखेडा सौंधिया मार्ग (1.50 किमी) लागत 1 करोड 50 लाख रूपए, सावन से बालाजी मंदिर पहुंच मार्ग (0.70 किमी) लागत 1 करोड रूपए, हिंगोरिया बालाजी से नीमच सिटी मठ मार्ग (1 किमी) लागत 1 करोड रूपए के सडक निर्माण की स्वीकृति मिली है।
विधायक परिहार ने बजट में नीमच विधानसभा क्षेत्र में सड़के, सिंचाई योजना, पेयजल योजना सहित कार्यों की स्वीकृति के लिए मुख्मयमंत्री मा. डॉ.मोहन जी यादव एवं वित्तमंत्री मा.जगदीशजी देवडा एवम लोकनिर्माण मंत्री मा.राकेशसिंह जी का आभार व्यक्त किया है।
=======
आदेशों का अनुपालन समय-सीमा में सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय नीमच का निरीक्षण
नीमच 12 मार्च 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच में नीमच ग्रामीण एवं नीमच नगरीय तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर, राजस्व प्रकरणों के निराकरण का जायजा लिया। उन्होने तहसील न्यायालयों में प्रचलित नामांतरण, बटवारा व अन्य राजस्व प्रकरणों की नस्तियों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने आरसीएमएस की दायरा पंजी के पत्रक का अवलोकन किया। उन्होने आदेशों के अनुपालन की जानकारी भी ली।
कलेक्टर ने इस निरीक्षण दौरान निर्देश दिए, कि राजस्व न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का संबंधित पीठासीन अधिकारी निर्धारित सीमा में अनुपालन सुनिश्चित करवाए। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल, श्री संजय मालवीय एवं सुश्री जागृति जाट भी उपस्थित थी।
===============
नीमच तहसील कार्यालय में सुपोषण स्वास्थ्य शिविर आयोजित
कलेक्टर द्वारा बच्चों एवं माताओं को सुपोषण खाद्य सामग्री वितरित
नीमच 12 मार्च 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को तहसील कार्यालय नीमच में आयोजित सुपोषण स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर, शिविर में उपस्थित मेम एवं सेम श्रेणी के बच्चों की माताओं से चर्चा कर, बच्चों की स्वास्थ्य, देखभाल एवं उन्हें उचित पोषण आहार प्रदान करने की समझाईश दी।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने उपस्थित सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों की माताओं को पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती करवाने की समझाईश दी और माताओं को सुपोषण, खाद्य सामग्री भी वितरित की। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं देते हुए सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, उनकी माताओं को कुपोषण निवारण के लिए आवश्यक परामर्श दिया और औषधियॉं भी वितरित की। शिविर में 65 बच्चों की माताओं को सुपोषण खाद्य सामग्री का कीट प्रदान किया गया। साथ ही बच्चों की उँचाई मापी गई और वजन भी किया गया।
इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल, श्री संजय मालवीय एवं परियोजना अधिकारी सुश्री पायल पाल भी उपस्थित थी।
==============
जिले में 29 समर्थन मूल्य उपार्जन केंद्र स्थापित – 15 मार्च से होगा उपार्जन शुरू
नीमच 12 मार्च 2025, जिला आपूर्ति अधिकारी नीमच ने बताया,कि रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के लिए जिले में किसान पंजीयन की अवधि 20 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई हैं। जिले में 38 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं। नजदीकी पंजीयन केन्द्रों तथा कॉमन सर्विस सेंटर, एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
शासन के निर्देशानुसार जिले में 29 उपार्जन केन्द्रों की स्थापना की गई हैं। उपार्जन नीति अनुसार जिले में गेहूं खरीदी की अवधि 15 मार्च से 5 मई 2025 तक सप्ताह के सोमवार से शुक्रवार तक खरीदी अवधि निर्धारित की गई हैं।
जिले में 29 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिले में गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र बालाजी वेयरहाउस मनासा, आदिनाथ वेयरहाउस मनासा, जय जिनेन्द्र वेयरहाउस जन्नोद, विनायक वेयरहाउस डिकेन, राधाकृष्णन वेयरहाउस जावद, ध्रुव वेयरहाउस, माहेश्वरी वेयरहाउस, शासकीय वेयरहाउस डूंगलावदा, शासकीय वेयरहाउस डूंगलावदा, वेदान्ता वेयरहाउस, नवकार वेयरहाउस एवं समिति स्तरीय केन्द्र सेवा सहकारी समिति खजुरी, कुण्डला देथल, कन्जार्डा, पिपल्यारावजी, बेसला, चचोर, सरवानिया महाराज, लासूर, मोरवन, झांतला, कांकरियातलाई, रतनगढ, जाट, जीरन, हरवार, प्राथमिक कृषि साख संस्था हांसपुर, सिंगोली] विपणन संस्था जावद पर किसान बन्धु अपने-अपने नजदीकी केंद्रों तथा कॉमन सर्विस सेंटर, एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क पर अधिक से अधिक पंजीयन कराकर स्लॉट बुक कर, एफएक्यू गुणवत्ता का गेहूं विक्रय कर सकते हैं।
==
सभी बैंकर्स 25 मार्च तक ब्याज अनुदान के क्लेम प्रकरणों का निराकरण करें- श्री चंद्रा
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 12 मार्च 2025, जिले की सभी बैंक शाखाएं शासन द्वारा संचालित योजनाओं में हितग्राहियों को ब्याज अनुदान के प्रकरणों का 25 मार्च तक निराकरण करवाए। साथ ही प्राथमिकता क्षेत्र (प्रायोटी सेक्टर), एग्रीकल्चर टर्म लोन, एमएसएमई क्षेत्र के लिए ऋण बढ़ाए। सभी बैंकर्स अपने बैंक शाखा का सीडी रेश्यों बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दे। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्तरीय बैंकर्स निगरानी एवं समीक्षा समिति की बैठक में स्वरोजगार योजनाओं की वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों की विभागवार पूर्ति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, सांसद प्रतिनिधि श्री पवन दुबे, नाबार्ड एवं रिर्जव बैंक के प्रतिनिधि, एलडीएम श्री सत्येंद्र शर्मा एवं जिला अधिकारी तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के लक्ष्य विरूद्ध अपेक्षित प्रशिक्षण दिलाना नहीं पाए जाने पर एलडीएम को निर्देश दिए, कि वे प्रशिक्षण संस्थान की गतिविधियो की समीक्षा कर एक सप्ताह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजनाओं में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पंचायतवार जनसंख्या के मान से लक्ष्य निर्धारित कर, पंचायत स्तर पर शिविर आयोजन की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में पीएम स्वनिधि योजना के तहत आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बड़ा लक्ष्य तय कर, प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रस्तुत करने के निर्देश भी जिला शहरी विकास अभिकरण को दिए। बैठक में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, संत रविदास स्वरोजगार योजना, भगवान बिरसामुण्डा योजना सहित जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित हितग्राहिमूलक योजनाओं, शहरी विकास अभिकरण एवं ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित योजनाओं, उद्यानिकी विभाग तथा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
====================
घरेलु हिंसा से संरक्षण विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
नीमच 12 मार्च 2025, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री ताराचन्द मेहरा, की अध्यक्षता में बुधवार को आयुष भवन नीमच में घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में डॉ.के.के.जैन ने उपस्थित प्रतिभागियों को घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, के प्रावधानों के बारे में बताया। परामर्शदाता सुश्री नुसरत खान ने डीआईआर भरने एवं जिला समन्वयक श्री संदिप दिखित ने घरेलू हिंसा से पीड़िता के लिये सहायता योजना की जानकारी दी। कार्यशाला में बेटी बचाओं, बेटी पढाओं योजना अन्तर्गत बालिका भ्रूण हत्या रोकथाम पर आधारित जागरूकता फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक तथा वन स्टाप सेन्टर के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन अधीक्षक श्री सुभाष गवई ने किया। अंत में सुश्री पायलपाल ने आभार माना।
============
समृद्धि का संकल्प है बजट 2025-26 : मंत्री सुश्री भूरिया
कुल 27 हजार 147 करोड़ का बजट प्रावधानित
नीमच 12 मार्च 2025, महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट को महिलाओं की समृद्धि का संकल्प बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये 27 हजार 147 करोड़ का बजट प्रावधानित किया गया है। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि ‘यत्र नारियस्तू पूजयन्ते, रमन्ते तत्र देवता’ की भावना को आत्मसात करते हुए सरकार ने महिलाओं के समग्र विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का बजट गरीब कल्याण, युवा शक्ति, किसानों और नारी शक्ति पर केन्द्रित है
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के लिये ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’ योजना में वर्ष 2025-26 में 18 हजार 669 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। ‘लाड़ली लक्ष्मी’ योजना में 1183 करोड़, आंगनवाड़ी सेवाएं (सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0) में 3729 करोड़ रूपये और ‘विशेष पोषण आहार’ योजना में 1166 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि इस वर्ष बजट में आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिये 350 करोड़ रूपये और पोषण अभियान (एनएनएम) में 223 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। नॉन इन्स्टीट्यूशनल केयर स्पॉनसरशिप, फॉस्टर के तहत 144 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। समेकित बाल संरक्षण योजना में 124 करोड़ रूपये का प्रावधान इस वर्ष किया गया है। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि इस बजट में महिलाओं और बच्चों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सरकार का यह प्रयास न केवल सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा बल्कि प्रदेश के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
===================
मध्यप्रदेश जैव विविधता संरक्षण के साथ वन्य जीवों और मनुष्य के सह-अस्तित्व का अद्भुत उदाहरण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
कान्हा-किसली से माधव राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश में 9 टाइगर रिजर्व्स की 52 वर्ष की यात्रा
वाइल्ड-लाइफ कंजर्वेशन की राजधानी बना मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में 9 हुए टाइगर रिजर्व, वन्य जीव संरक्षण हुआ सशक्त
मध्यप्रदेश वन्यजीव संरक्षण में आगे
नीमच 12 मार्च 2025, मध्यप्रदेश ने वन्य जीव संरक्षण में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान को प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 58वें और मध्यप्रदेश के नौवें टाइगर रिजर्व की स्थापना की घोषणा करते हुए कहा, “भारत वन्य जीव विविधता से समृद्ध है, यहां की संस्कृति वन्य जीवों का सम्मान करती है। हम हमेशा पशुओं की रक्षा करने में सबसे आगे रहेंगे।” उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार वन्यजीवों और पर्यावरण के संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मध्यप्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व के शुभारंभ के प्रतीक पर स्वरूप एक बाघिन को स्वच्छंद विचरण के लिए मुक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नए बाघ अभयारण्य को विकसित करते समय अन्य प्रजातियों के सह-अस्तित्व को बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह कोई चिड़ियाघर नहीं है, बल्कि एक खुला आवास है, जो वन्य जीवों और आम जनता दोनों के लिए सुलभ है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में मानव और वन्य जीवों के सह-अस्तित्व का अनोखा परिदृश्य मौजूद है। इस कदम से बाघों के संरक्षण को नया बल मिलेगा और जैव विविधता को सहेजने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के 9 टाइगर रिजर्व म.प्र. के प्राकृतिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
वन एवं वृक्ष आवरण में अग्रणी मध्यप्रदेश
‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2023’ के अनुसार, मध्यप्रदेश 85,724 वर्ग किलोमीटर वन और वृक्ष आवरण के साथ देश में शीर्ष स्थान पर है। राज्य का वन आवरण क्षेत्र 77,073 वर्ग किलोमीटर है, जो देश में सर्वाधिक है। मध्यप्रदेश ने देश में सबसे पहले 1973 में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम लागू किया था। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की संभावित सूची में शामिल किया गया है।
मध्यप्रदेश में सबसे अधिक टाइगर रिजर्व
मध्यप्रदेश में सबसे अधिक 9 टाइगर रिजर्व हो गए हैं। इनमें कान्हा, पेंच, बांधवगढ़, पन्ना, सतपुड़ा, वीरांगना दुर्गावती, संजय-डुबरी, रातापानी और अब माधव टाइगर रिजर्व शामिल हैं। प्रदेश में 11 नेशनल पार्क, 24 अभयारण्य हैं। सफेद बाघों के संरक्षण के लिए मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी विकसित की गई है।
प्रदेश में टाइगर रिजर्व की यात्रा को हुए 52 वर्ष
प्रदेश के 9 टाइगर रिजर्व में सबसे पहले 1973 में कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था। इसके बाद पेंच टाइगर रिजर्व-1992, पन्ना टाइगर रिजर्व-1993-94, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व-1993-94, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व-1999-2000, संजय टाइगर रिजर्व-2011, वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व-2023, रातापानी टाइगर रिजर्व-2024 और माधव टाइगर रिजर्व-2025 में घोषित किये गए।
पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
नवीन रातापानी और माधव टाइगर रिजर्व के विकास से इन क्षेत्रों में न केवल वन्यजीवों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। दोनों ही रिजर्व शहरों के नजदीक है। रातापानी प्रदेश की राजधानी भोपाल और माध्व रिजर्व शिवपुरी के नजदीक है।
मानव-वन्य जीव संघर्ष को कम करने की योजना
मध्यप्रदेश सरकार ने वन्य जीव संरक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए वन्य जीव कॉरिडोर विकसित किए हैं। साथ ही, 14 रीजनल और 1 राज्य स्तरीय रेस्क्यू स्क्वॉड गठित किया गया है। मानव-वन्य जीव संघर्ष के मामलों में क्षतिपूर्ति राशि 8 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है।
9वां माधव टाईगर रिजर्व : एक संक्षिप्त परिचय
कभी सिंधिया रियासत की ग्रीष्मकालीन राजधानी रहे शिवपुरी में माधव राष्ट्रीय उद्यान की घोषणा वर्ष 1958 में की गई थी। अब यह टाइगर रिजर्व बन गया है। इसका क्षेत्रफल 375233 वर्ग किलोमीटर है। सांख्य सागर और माधव सागर झीलें इस अभयारण्य को हरा भरा बनाए रखने के साथ ही यहां के भू-जल स्तर को बनाए रखती हैं। सांख्य सागर झील को वर्ष 2022 में रामसर साइट भी घोषित किया गया है। इनके किनारे दलदली क्षेत्र में मगरमच्छ भी बहुतायत में पाए जाते हैं। इसके अलावा यहां हिरण चिंकारा, भेड़िये, साही अजगर, खरगोश, तेंदुए और अन्य कई वन्य जीव प्रजातियों के साथ ही देशी व प्रवासी पक्षियों का भी बसेरा रहता है। माधव टाइगर रिजर्व की नई सौगात मध्यप्रदेश की ‘टाइगर स्टेट’ की पहचान को और सशक्त बना कर वन्य जीव संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
==========
पटवारी पद पर भर्ती के नाम पर 12 लाख रूपये लेने वाले आरोपी को 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास
नीमच। श्रीमती पुष्पा तिलगांम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच के द्वारा पटवारी परीक्षा के परीक्षार्थीयों से पटवारी की नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर 06 आवेदकगण से प्रत्येक से 02-02 लाख रूपये, इस प्रकार कुल 12 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत करने वाले आरोपी रमेशचन्द्र बैरागी को भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 420 में 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं धारा 406 में 03 वर्ष के सश्रम कारावास से एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाली एडीपीओं श्री पारस मित्तल द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदकगण नितेश माली, अशोक किलोरिया, जय पाटीदार, नवीन माली, सुनीता धाकड़ व टीना धाकड़ ने ग्राम जावी निवासी रमेशचन्द्र पिता भगवतीदास बैरागी के विरूद्ध एक आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक नीमच को दिया था कि वे वर्ष 2023 में पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहें थे, तभी दिनांक 07.01.2023 से दिनांक 27.09.2023 के मध्य अनावेदक रमेशचन्द्र बैरागी उनसे मिला और कहा कि वह कलेक्टर कार्यालय नीमच से सेवानिवृत्त हैं और उसकी सभी विभागों में अच्छी पँहुच हैं। पटवारी परीक्षा के लिये फार्म भरों वह उन्हें नौकरी में लगवा देगा और कहा कि इसके लिये तुम प्रत्येक को 02-02 लाख रूपये देने होंगे। आवेदकगण ने यह भी बताया कि आरोपी रमेश ने उन्हें अन्य बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ फोटो दिखाकर भरोसे में लिया और प्रत्येक आवेदकगण से पटवारी पद पर नियुक्ति हेतु 02-02 लाख रूपयें, इस प्रकार कुल 12 लाख रूपये प्राप्त किये। आवेदकगण ने पटवारी भर्ती परीक्षा दी किन्तु आवेदकगण की नियुक्ति नहीं होने पर उनके द्वारा आरोपी से रूपये की मांग करने पर आरोपी ने उन्हें कहा कि अधिकारियों ने किन्ही अन्य को नौकरी दे दी हैं और रूपये वापस करने के टालमटोल करता रहा, इस प्रकार आरोपी रमेश ने धोखाधड़ी कर आपराधिक न्यासभंग का अपराध किया। आवेदकगण के आवेदन पर जाँच उपरांत थाना नीमच सिटी पर आरोपी के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 420 व 406 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने एक पेन ड्राईव भी जप्त की जिसमें आवेदक एवं आरोपी के मध्य उक्त परीक्षा एवं रूपयों को लेकर बातचीत हुई थी और आरोपी के कब्जे से आवेदकगण के दस्तावेजों की छायाप्रतियां भी जप्त की गई और अनुसंधान उपरांत अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में आवेदकगण, विवेचक व पंचसाक्षी सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराते हुवे आरोपी रमेश बैरागी को उसके कृत्ये के लिये कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420 के अपराध में 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000रू अर्थदण्ड व धारा 406 के अपराध में 03 वर्ष के सश्रम कारावास व 2000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री पारस मित्तल, एडीपीओ द्वारा की गई।
=============
हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से दो बीघा फसल जली
नीमच के झालरी गांव की घटना, 70 हजार का नुकसान
झालरी गांव में मंगलवार शाम को एक किसान के खेत में भीषण आग लग गई। खेत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई।
आग लगने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने पानी के टैंकर और अन्य साधनों की मदद से करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
किसान शांतिलाल गुर्जर के अनुसार, उनके दो बीघा खेत में गेहूं की फसल तैयार थी। कटाई की तैयारी चल रही थी। आग में लगभग 25 क्विंटल गेहूं जलकर नष्ट हो गया। इससे किसान को करीब 60 से 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। सौभाग्य से आग आसपास के खेतों तक नहीं फैली, वरना नुकसान और अधिक हो सकता था।
=======
गणपति नगर क्षेत्र में होगा होलिका दहन, कल होली के रंग में झूमेगा गणेश गार्डन
नीमच। वार्ड नं. 08 के अंतर्गत आने वाले गणपति नगर, क्लासिक क्राउन कॉलोनी, शगुन रेसीडेंसी व त्रिमूर्ति नगर के बीच स्थित खेल मैदान परिसर में बने मॉ शीतला माता मंदिर के सामने गणपति विकास समिति एवं मॉ दुर्गा महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम के साथ होलिका दहन किया जायेगा। जानकारी देते हुए गणपति विकास समिति के अध्यक्ष केपीएस झाला, जीवन टांक व मनीष चान्दना ने बताया कि आज 13 मार्च गुरूवार को शुभमुहुर्त में विधिवत पूजा अर्चना के बाद होलिका दहन किया जायेगा। कल शुक्रवार 14 मार्च को क्षेत्र के गणेश गार्डन में होली के मधुर गीतों के बीच धूमधाम से होली खेली जायेगी। आयोजनकर्ताओं ने समस्त धार्मिक बंधुओं से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में दोनो कार्यक्रमों में पहुंचकर होलीउत्सव मनाये।