नाहरगढ़ पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया

नाहरगढ़ पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया
नाहरगढ़। नाहरगढ़ पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही नगर वासियों से शांतिपूर्ण व सद्भावना पूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की गई। दिनांक 12 मार्च 25 को कस्बा नाहरगढ़ एवं ग्राम कचनारा में आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी एवं रंग तेरस के उपलक्ष्य में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने और कानून व्यवस्था को लेकर प्लैग मार्च निकाला गया, इस दौरान नाहरगढ़ थाना प्रभारी श्री प्रभात गौड़, राजस्व विभाग नायब तहसीलदार प्रतिभा सिंह, NRS के सदस्यगण, ग्राम चौकीदार थाना नाहरगढ़ पुलिस स्टाफ एवं राजस्व विभाग से RI पटवारी सम्मिलित हुए।
कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराना।