आलेख/ विचारमंदसौरमंदसौर जिला
मध्य प्रदेश सरकार का बजट जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला ऐतिहासिक बजट है श्रीमती गुर्जर

मध्य प्रदेश सरकार का बजट जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला ऐतिहासिक बजट है श्रीमती गुर्जर
मंदसौर- नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने मध्यप्रदेश शासन के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को ऐतिहासिक बजट बताया है बजट पर मीडिया के समक्ष अपनी राय व्यक्त करते हुए श्रीमती गुर्जर ने कहा है कि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने विधानसभा में ऐतिहासिक बजट पेश किया है वित्तमंत्री व प्रदेश के उप मुख्यभमंत्री श्री जगदीश देवडा ने प्रदेश की जन आकांक्षाओं के अनुरूप बजट प्रस्तुात करते हूये इस बजट में 3500 किलोमीटर नई सड़क बनाने,ग्रामीण इलाकों में नई परिवहन सेवाएं शुरू करने, 22 नये आईटीआई कॉलेज के निर्माण करने का जो प्रस्ताव रखा है उसमें परिवहन व शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। लाडली बहना योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़ने की जो बजट में घोषणा हुई है, इसका लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु की बहनों को मिलेगा, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाने की घोषणा से मध्यप्रदेश में महिलाओं को नया आत्मविश्वास जागृत होगा कुल मिलाकर यह बजट युवाओं किसानों एवं महिलाओं सभी के लिए समृद्धि का द्वार खोलने वाला बजट है,
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बताया की यह बजट लोक कल्याणकारी बजट है इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराने ओंकारेश्वर में महाकाल उज्जैन की तर्ज पर ओंकारेश्वर लोक बनाने का जो बजट में प्रावधान है उसमें मध्य प्रदेश मे धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में और आगे बडेगा रोजगार के नये अवसर पैदा करने के लिए तीन लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा हुई है वह भी ऐतिहासिक है हर जिले में खेल स्टेडियम के निर्माण से खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा ! प्रधानमंत्री आवास सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए जो बजट में घोषणा हुई है उसमे विकास के नए आयाम स्थापित होंगे ।