ध्वनि प्रदूषण पर पूर्ण नियंत्रण रखें, जुलूस में धारदार हथियार न रखें : कलेक्टर

होली दहन के संवेदनशील क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए : पुलिस अधीक्षक
आगामी सभी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाए
मंदसौर ।कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान आगामी दिनों में आने वाले पर्व जिसमे नाहर सैय्यद राष्ट्रीय एकता मेला, होलिका दहन, धुलेंडी, गुड फ्रायडे, रंग पंचमी, शीतला सप्तमी, गुड़ी पड़वा / चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, चैती चाँद, ईद-उल-फीतर, डॉ. अंबेडकर जयंति / वैशाखी, रामनवमी, महावीर जयंति और हनुमान जयंति पर्वो पर की जाने वाले शांति व्यवस्था पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सभी समाज जनों से आग्रह किया गया की होलिका दहन में हरे पौधों को ना काटा जाए। इसके स्थान पर सूखी लकड़ी एवं गोबर के कंडो का प्रयोग करें एवं संयमित रूप से होली खेले।
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि, ध्वनि प्रदूषण पर पूर्ण नियंत्रण रखें, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में मंदसौर जिले ने बहुत अच्छी पहल की है। नया तरीका सीखना भी बहुत जरूरी है।
जुलूस में धारदार हथियार न रखें। आयोजन की पूर्ण सूचना प्रदान करें। उसकी योजना बनाएं तथा सभी सदस्य सक्रिय रहे। महिला सुरक्षा एवं सम्मान का विशेष तौर पर ध्यान रखें।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा कहा गया कि, होली दहन के संवेदनशील क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए। आयोजनों के लिए वालंटियर रहे तथा रात तक अपनी ड्यूटी करें। शराब पीकर वाहन न चलाएं। शराब पीके वाहन चलाने पर होगी कार्यवाही। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें न फैलाएं, फैलाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। भ्रामक खबरों की सूचना तुरंत पुलिस को प्रदान करें।
बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।