बजट जनहितैषी एवं विकास कि श्रंखला में अनुपम कड़ी है – श्री पटवा

बजट जनहितैषी एवं विकास कि श्रंखला में अनुपम कड़ी है – श्री पटवा
सीतामऊ। महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता श्री अंकित पटवा ने मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया मोहन जी यादव के के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा द्वारा विधानसभा में पेश किया गया बजट जिसमें कोई नया टेक्स नहीं लगाते हुए करोड़ों के विकास कार्यों कि सौगातें दी बजट लोक कल्याणकारी होकर विकास कि श्रंखला में अनुपम कड़ी है। बजट में क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह जी डंग के कि पहल पर17225 लाख रु मंदसौर- सीतामऊ- सुवासरा फोरलेन व 236.38 करोड़ कि 10 सड़को में लदुना हाईवे सड़क से रत्नागढ़ बालाजी महाविद्यालय पहुंच मार्ग कि स्वीकृति प्रदान करने पर यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव वित्त मंत्री श्री देवडा जी एवं क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह जी डंग का बहुत बहुत धन्यवाद आभार।