आदर्श ग्राम चिल्लोद पिपल्या में म.प्र. जन अभियान परिषद की बैठक सम्पन्न

आदर्श ग्राम चिल्लोद पिपल्या में म.प्र. जन अभियान परिषद की बैठक सम्पन्न
पिपलिया मंडी।म.प्र. जन अभियान परिषद योजना अन्तर्गत विकासखंड मल्हारगढ़ जिला मन्दसौर के ग्राम चिल्लोद पिपल्या में बालाजी मंदिर परिसर पर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक अर्चना भट्ट द्वारा आदर्श ग्राम के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। जिसमें ग्राम में सबके लिए शिक्षा,स्वास्थ्य,जल संरक्षण,पर्यावरण संरक्षण,उर्जा संरक्षण,जन सूचना केंद्र,एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं आदर्श ग्राम मे संस्कार केन्द्र संचालन व आदर्श ग्राम समिति को ग्रामविकास के कार्य सोपे गए।साथ ही आदर्श ग्राम के उद्देश्यो के बारे मे पूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
अखिल विश्व गायत्री परिवार तहसील समन्वयक इंद्रजीत भट्ट द्वारा बताया गया की ग्राम को संस्कारवान,नशामुक्त और विवादमुक्त ग्राम बनाने हेतु गायत्री महायज्ञ व संस्कारो से एक संस्कारित पीढ़ी की शुरुआत होती है । पाश्चात्य संस्कृति को त्याग कर जन्मदिन एवं अन्य विशेष दिनों में दीपक लगाकर,पेड़ पौधे, लगाकर यज्ञ हवन करके जन्मदिन मनाया जाए,जिसके लिए सभी उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा इस माह पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ करने की योजना उत्साह से तैयार की गई। साथ ही संस्कारवान पीढ़ी हेतु संस्कार केद्र स्थापना हेतु योजना बनाई गयी,उपस्थित सभी सदस्यों को स्वछता हेतु शपथ दिलवाई गई।
बैठक में विकासखण्ड समन्वयक श्रीमति अर्चना भट्ट,गायत्री परिवार तहसील समन्वयक इंद्रजीत भट्ट, ग्राम पंचायत सरपंच दिपक शर्मा,ग्राम पंचायत सचिव जगदीश नागदा,सहायक सचिव सुनिल पारीदार पूर्व जनपद सदस्य दशरथ पाटीदार,वरिष्ठ नागरिक बालाराम पाटीदार,सेवा निवृत्त शिक्षक भागीरथ पाटीदार नवांकुर संस्था विजयश्री शिक्षा स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा समिति प्रतिनिधि विजय बैरागी,परामर्शदाता भागीरथ पाटीदार,बालमुकुंद मालवीय,सी.एम.सी.एल.डी.पी. छात्र जितेंद्र कुमार शर्मा,भारत सिह चौहान, मन्ना लाल शर्मा,मुकेश शर्मा ,लखन शर्मा,राहुल टेलर,अशोक शर्मा, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, श्यामलाल पाटीदार, रामप्रसाद बैरागी,राजेन्द्र पाटीदार, मूलचंद्र पाटीदार, बापूलाल खारोल,धर्मेंद्र शर्मा,चेनराम पाटीदार,इंदरमल ग्राम कोटवार,अनिल व्यास, जगदीश टेलर एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।