रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर -परवलिया में ग्रामीण व पूर्व सरपंच ने फोरलेन स्थित शराब की दुकान नहीं खोलने को लेकर दिया ज्ञापन

ढोढर। रतलाम जिले की तहसील जावरा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परवलिया के ग्रामीण व भूतपूर्व सरपंच प्रकाश सोलंकी ने सोमवार को एकत्रित होकर रतलाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी के नाम एक ज्ञापन सोपा गया बताया की नई आबादी नीति के तहत जो शराब की दुकान रिंछाचांदा से परवलिया में स्थापित होने जा रही हैं उसे पर सभी ग्रामवासी आपत्ति लेते हैं वर्ष 19 82- 83 से पूर्व उक्त स्थान पर शराब की दुकान खुली थी जिसकी वजह से आए दिन लड़ाई झगड़े होते हैं जिसके कारण यहां दो हत्याएं भी हो चुकी हैं वही दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है के ग्राम परवलिया में शराब दुकान को नहीं खोला जाए दुकान खुलने से यहां आए दिन और सामाजिक तत्व शराब के नशे में आकर झगड़ा करेंगे ग्राम की बालिकाएं भी विद्यालय जाती हैं शराब दुकान खुलेगी तो शराबी छेड़छाड़ की घटना कार्य करेंगे परवलिया गांव के फोरलेन पर ब्लैक स्पॉट कट भी है जिस पर आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं ग्रामीण व पंचजन प्रतिदिन ने ज्ञापन में मांग कर शराब दुकान परवलिया में नहीं खुलने का ज्ञापन दिया गया।