समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों उपज पंजीयन की अंतिम तिथि.17 मार्च

===========
समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों उपज पंजीयन की अंतिम तिथि.17 मार्च
रबी मौसम वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों के उपार्जन के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि 10.03.2025 तक थी, पंजीयन दिनांक-17.03.2025 तक बढ़ा दी गई है। समर्थन मूल्य पर दिनांक-25.03.2025 से उपार्जन प्रारंभ किया जाएगा। अतः सरसों, चना, मसूर फसल उगाने वाले कृषकों को सूचित किया जाता है कि सरसों, चना, मसूर के उपार्जन हेतु तत्काल पंजीयन कराए।
कृषक स्वयं के मोबाईल से निर्धारित लिंक www.mpeuparjan.nic.in पर, एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र या अपनी नजदीकी पंजीयन केंद्र (सहकारी समिति) पर जाकर पंजीयन कराएं। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज- भूमि संबंधित दस्तावेज-बी-1/पावती, किसान का आधार कार्ड, बैंक खाते से पंजीकृत मोबाईल नंबर, बैंक पासबुक एवं अन्य फोटो पहचान पत्र तथा सिकमीधारी/बटाईदार एवं वन पट्टाधारी अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र (सहकारी समिति) पर जाकर पंजीयन कराएं।
उपार्जन की सीमा एवं समर्थन मूल्य-
सरसांे का उपार्जन 20 क्विंटल/हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 5950 रू./क्विं.
चना का उपार्जन 20 क्विंटल/हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 5650 रू./क्विं.
मसूर का उपार्जन 11 क्विंटल/हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 6700 रू./क्विं.
नोट- चना, मसूर, सरसों की खरीदी एक किसान से अधिकतम 100 क्विंटल कीजा सकेंगी।