इंटरसिटी के जनरल कोच में युवक की तबियत खराब होने पर शामगढ़ में उतारा गया

इंटरसिटी के जनरल कोच में युवक की तबियत खराब होने पर शामगढ़ में उतारा गया
शामगढ- इंदौर से चलकर दिल्ली जाने वाली 12415 इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में नागदा से मुरादाबाद की यात्रा करने वाले 36 वर्षीय यात्री मोहम्मद फहीम की ट्रेन में अचानक तबियत बिगड़ गई यात्री के मुंह में से झाग आने के बाद सहयात्रियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद शामगढ़ में इंटरसिटी एक्सप्रेस को लगभग 9 मिनट रोका गया और यात्री को उतारा गया यात्री को उतारने के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से शासकीय अस्पताल ले जाया गया ट्रेन से उतरने के बाद जीआरपी थाने के आरक्षक मोहित द्वारा अपना कर्तव्य निभाते हुए बीमार यात्री की तामीरदारी की गई और यात्री का स्वयं सामान लेकर एंबुलेंस तक ले जाया गया उसके बाद आरक्षक जितेंद्र यादव व आरक्षक मोहित द्वारा यात्री को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया