मंदसौरमंदसौर जिला

अंग्रेजो ने समाज को विघटित करने का काम किया – नारायण सिंह राठौर

///////////////////////////
सेवा भारती समिति की बैठक सम्पन्न

मंदसौर। सेवा भारती समिति द्वारा एक बैठक बंजारी बालाजी पानपुर पर आयोजित की गई बैठक के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह श्री रामेश्वर धाकड़ ,सेवा विभाग के विभाग प्रमुख नारायण सिंह राठौर एवं सेवा भारती के अध्यक्ष विश्वास व्यास मंचासीन रहे  अतिथियों का स्वागत सेवा भारती समिति की उपाध्यक्षा डॉ अलका अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पिंकेश चोरडिया समिति सदस्य श्रीमती निवेदिता नाहर,विजय सुराणा ,मिथुन वप्ता ने किया ।समिति अध्यक्ष ने स्वागत उद्बोधन दिया कार्यक्रम का संचालन सचिव गिरिजा शंकर मोदी ने किया एवं बताया कि समिति द्वारा 12 संस्कार केंद्र जिले में एवम स्वालंबन का एक प्रकल्प वर्तमान में नियमित संचालित हो रहा है ।
विभाग सेवा प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए संगठित समाज एवं शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र को परम वैभव पर पर ले जाया जा सकता है सेवा भारती समिति मंदसौर द्वारा समाज के वंचित पीड़ित बच्चों को लेकर एक छात्रावास प्रारंभ करने की योजना पर विचार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया सेवा भारती द्वारा पूरे देश में  179000 सेवा कार्य संचालित हो रहे हैं अंग्रेजों ने समाज को विघटित करने का जो घृणित कार्य किया और अलग अलग समाजो को एक विशेष कुरुति से जोड़ दिया ताकि समाज उस समाज विशेष को घृणित दृष्टि से देखने लग जाय और इस षड्यंत्र में अंग्रेज सफल भी हुए हमे सही दिशा व मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य एवं शिक्षा से वंचित किए गए समाज को पुनः मुख्य धारा में लाने का प्रयास सेवा के माध्यम से किया जा रहा है सेवा कार्य संघ प्रारंभ से कर रहा है हमारी मूल संस्कृती में ही सेवा भाव है समाज के वंचित लोगों के बीच सेवा कार्य अनेक माध्यमो से संघ करता ही है।
घुमंतू कार्य के प्रांत प्रमुख श्री रवि बुंदेला ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मूल कार्य समाज को संगठित कर सर्वांगीण विकास समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करना एवं परम वैभव राष्ट्र को ले जाना ही मुख्य लक्ष्य है।
विभाग कार्यवाह श्री रामेश्वर धाकड़ ने कहा कि इस छात्रावास को लेकर लंबे समय के बाद यह अवसर आया है इसमें हमारी स्वयं की क्या भूमिका हो सकती है यह हम सभी को तय करना है छात्रावास में प्रवेश चयन प्रक्रिया द्वारा दिया जावेगा जिससे से पढ़ाई में रुचि रखनेवाले  बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना जिससे अच्छा परिणाम प्राप्त हो आने वाले भविष्य में कौशल विकास के कार्य को भी इसके माध्यम से जोड़ा जाएगा।
बैठक में घुमंतू कार्य प्रान्त सह संयोजक चेनराम जैन,बंजारी बालाजी जन सेवा न्यास पानपुर के सचिव बसंत शर्मा, विभाग व्यवस्था प्रमुख कृष्ण स्वरूप भटनागर, महाविद्यालयिन कार्य विभाग संयोजक  संजय भाटिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}