सुवासरा के युवा प्रशांत पाण्डेय बना बॉलीवुड का लिरिसिस्ट राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिला IIFA AWARD

इंदौर मे साफ्टवेयर इंजिनियर होकर सुवासरा के स्व श्री रामचन्द्र जी पांडे के पौत्र है प्रशांत

सुवासरा- शिक्षा ,स्वास्थ्य, राजनीति के बाद नगर का नाम अब बॉलीवुड में जाना जाएगा। नगर और क्षेत्र के कई युवाओ ने अच्छी शिक्षा और राजनीति में अपनी जगह बनाई है। लेक़िन फ़िल्म जगत में भी अब सुवासरा नगर का जुड़ गया है।
जी हां हम बात कर रहे है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व.रामचन्द्र जी पाण्डेय के पौते सुवासरा का प्रशांत पाण्डेय बना बॉलीवुड का लिरिसिस्ट राजस्थान की राजधानी जयपुर में IIFA AWARD मिला है। प्रशांत इंदौर मे साफ्टवेयर इंजिनियर हैं। प्रशांत पांडे सुवासरा ही नहीं मंदसौर मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं।
रविवार को जयपुर में हुए बॉलीवुड के सबसे बड़े आईफा अवार्ड समारोह की। इस समारोह में नगर के युवा इंजिनीअर प्रशांत पांडे को बेस्ट लिरिक्स का अवार्ड मिला । प्रशांत ने फ़िल्म लापता लेडीज़ में ओ सजनी रे.. गीत लिखा था। 30 वर्षीय प्रशांत पांडे पेशे से इंजिनीअर है। वर्तमान में ये इंदौर की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत है। 30 वर्षीय पांडे को बचपन से ही गाने का शोक था। लेकिन अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया। और सॉफ्टवेयर इंजिनीअर के रूप में कार्य शुरू किया।गाने का शौक पूरा नही होने पर बाद में गीत लिखना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपने गीतों का संकलन शुरू किया। इसी प्लेटफॉर्म के द्वारा संगीतकार राम संपथ ने प्रशांत से संपर्क किया।
वर्ष 2017 में एक ईमेल से गीतों का संपर्क संगीतकार राम संपथ ने प्रशांत से किया था। 6 साल बाद प्रशांत का पहला गीत बॉलीवुड फिल्म के लिए चयनित हुआ। और किरण राव के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज़ में पहले गीत के लिए मौका मिला।हालांकि इस फ़िल्म के लिए प्रशांत के लिखे दो गीत का चयन हुआ। पहला गाना ओ सजनी रे… तो दूसरा गाना बेड़ा पार… फ़िल्म के लिए चुना गया। प्रशांत के लिखे गीत को प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी। प्रशांत के लिखे पहले गाने ने ही बॉलीवुड में धूम मचा दी। और उन्हें इंडस्ट्री के बड़े बड़े लिरिक्स राइटर के बीच आईफा का बेस्ट लिरिसिस्ट का अवार्ड मिला।आईफा अवार्ड से पहले प्रशांत को तीन अन्य म्यूजिक संस्थाओं ने भी बेस्ट लिरिक्स के लिए अवार्ड से नवाजा। इसके साथ ही साल 2024 में प्रशांत के इस गीत पूरे साल नंबर एक पर ट्रेंड किया। पांडे की इस उपलब्धि पर नगर सहित क्षेत्र में उत्साह और हर्ष का माहौल है और आने वाले समय में प्रशांत पांडे म्यूजिक कंपोजर के रूप में नजर आयेंगे।