मनोरंजनमंदसौरमध्यप्रदेश
मंदसौर के युवा कलाकार रूपेश कुमार सोलंकी (सुदामा) द्वारा निभाई गई मुख्य भूमिका हनुमान चालीसा में

मंदसौर के युवा कलाकार रूपेश कुमार सोलंकी (सुदामा) द्वारा निभाई गई मुख्य भूमिका हनुमान चालीसा में
मन्दसौर। राठौर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट द्वारा श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर राजवाड़ा अलीराजपुर में हनुमान चालीसा की शूटिंग संपन्न हुई पूज्य गुरुदेव रामभद्राचार्य जी द्वारा संशोधित हनुमान चालीसा का पहली बार राठौर फिल्म द्वारा रिकॉर्ड की गई इस भक्ति में हनुमान चालीसा को जय श्री राम म्यूजिक द्वारा रिलीज इसका ऑडियो रिलीज किया गया है, इसकी रिकॉर्डिंग मुंबई में की गई है, इस भक्तिमय हनुमान चालीसा में मुख्य भूमिका में रुपेश कुमार सोलंकी एवं सहयोगी कलाकार बंटी डामोर ममता चौहान स्थानीय हनुमान भक्त उपस्थित रहे, इस अवसर पर मुख्य अतिथि केश शाखा प्रभारी सूबेदार सुभाष वर्मा मंदिर के पुजारी द्वारा मुहूर्त पूजा अर्चना कर क्लैप दिया गया। हनुमान भक्त मंदिर के पुजारी पंडित श्री विट्ठल के प्रसाद जी शर्मा एवं मनोज शर्मा जी अजय शर्मा एवं मंदिर समिति के डॉ. के शर्मा श्री गोविंद भाई जोशी श्री जयंतीलाल राठौर, बालाजी भक्त श्री जगदीश पहलवान, दयाराम माली सुंदरकांड मंडल के नितिन शर्मा हनुमान भक्त मंडल के प्रमुख उपस्थित किया गया । निर्देशन राजेंद्र राठौड़ द्वारा किया गया है कैमरामैन सुमित गर्ग द्वारा किया गया। शूटिंग के पूर्व टीम द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना कर राठौर फिल्म एंटरटेनमेंट द्वारा गुरुजी का सम्मान कर आशीर्वाद लिया सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर बहुत ही प्राचीन है अलीराजपुर राज परिवार द्वारा ऐसे संचालित किया जाता था यहां कि मान्यता है कि जो एक बार बाबा के दर्शन कर मन्नत मांग लेता है वह जरूर पूरी होती है । राजेंद्र राठौड़ द्वारा बनाई जा रही है भगोरिया डॉक्यूमेंट्री के दौरान जब टीम दर्शन करने पहुंची और जब मंदिर की भव्यता और प्राचीनता देखी और संकल्प लिया इस प्राचीन मंदिर और बालाजी की अद्भुत प्रतिमा को देश दुनिया को दर्शन लाभ लेना चाहिए और इस पावन स्थान पर शूटिंग का संकल्प लिया, अलीराजपुर के गणमान्य नागरिक एवं हनुमान भक्तों के साथ इसकी शूटिंग संपन्न की गई जल्दी ही धार्मिक एल्बम जय श्री राम म्यूजिक चौनल पर प्रसारित होगा मालवा के अलावा देश-विदेश के हनुमान भक्त भी बालाजी महाराज का दर्शन कर इस वीडियो के माध्यम से आशीर्वाद ले सकेंगे। राठौर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट द्वारा संचालित जय श्री राम म्यूजिक भारत की सनातन संस्कृति एवं धार्मिक भजनों, मंत्र पर स्थानीय कलाकारों को लेकर काम कर रही है ताकि क्षेत्र के युवा प्रतिभावान कलाकारों के साथ-साथ गायन एवं संगीत के क्षेत्र में योग्य लोगों को अवसर मिले।