मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 मार्च 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////

गेहूं उपार्जन पंजीयन में गिरदावरी के कारण किसानों को समस्याओं न हो : अपर कलेक्टर श्रीमती जायसवाल

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 10 मार्च 25/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि, गेहूं उपार्जन पंजीयन का कार्य लगातार चलने दे। इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें। इसके साथ ही पंजीयन में गिरदावरी के कारण किसानों को कोई समस्या न हो। पंजीयन के पश्चात सत्यापन का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। ई ऑफिस के अंतर्गत जिन विभागों के कार्य शेष है पूर्ण करें तथा ई ऑफिस की कार्य प्रणाली को अपनाएं। ऐसे आंगनबाड़ी भवन जो किराए के भवन में संचालित होते हैं। उसकी सूची बनाकर प्रेषित करें। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समाधान करें। जिन शिकायत का समाधान नहीं हो सकता उनको फोर्स क्लोज करें, लेकिन जिन शिकायत का समाधान हो सकता है उनका संतुष्टि पूर्वक समाधान करें।

==================

गेंहू उपार्जन हेतु पंजीयन अंतिम तिथि 31 मार्च

15 मार्च से 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर शासन द्वारा खरीदा जावेगा गेहूं

मंदसौर 10 मार्च 25/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि, समस्त किसान बंधुओ को सूचित किया जाता है कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेंहू उपार्जन हेतु पंजीयन की प्रकिया जारी है। जिसकी अंतिम दिनांक 31 मार्च 2025 है, शासन के निर्देशानुसार FAQ गेंहू की खरीदी दिनांक 15 मार्च 2025 से केंद्र शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य राशि रुपए 2425 तथा राज्य शासन द्वारा देय बोनस 175/- रूपये प्रति क्विंटल। इस प्रकार कुल 2600/- प्रति क्विंटल की दर पर शासन द्वारा खरीदा जावेगा। अतः समस्त किसान बंधुओ से अनुरोध है की पंजीयन अवधि समाप्त होने के पूर्व अपने नजदीकी किसान पंजीयन केंद्र (सहकारी सोसाइटी) पर जाकर नि:शुल्क गेंहू पंजीयन करवाए। पंजीयन करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज किसान कि समग्र आईडी, किसान का आधार कार्ड, किसान कि बैंक पासबुक, आधार से लिंक मोबाईल नम्बर, खसरा रिपोर्ट (पावती)।

============

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 12 मार्च को होगी

मंदसौर 10 मार्च 25/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्यक्षता में 12 मार्च को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 1:00 बजे आयोजित होगी ।

=======

जिला पंचायत सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 12 मार्च को

मंदसौर 10 मार्च 25/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 12 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष, मंदसौर में आयोजित की गई है।

===================

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 12 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन

योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन करें

मन्दसौर 10 मार्च 25/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) कॉपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनीयों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना है। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिले। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोजगार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के तहत ऐसे युवा पात्र हैं, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य है. जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वी या उससे उच्च है तथा वे पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं संलग्न नहीं है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को राशि रु. 5000 प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप प्रारंभ होने पर एकमुश्त राशि रूपये 6000 प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी।

योजना अंतर्गत पंजीयन एवं आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 हैं। योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं।

=========

जीआईएस-भोपाल से स्पीड-अप होने लगा ईवी और ऑटोमोबाइल सेक्टर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंदसौर 10 मार्च 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जीआईएस भोपाल के शुभारंभ पर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण की बढ़ती संख्या को मध्यप्रदेश में ईवी क्रांति की बढ़ती स्वीकार्यता और निवेशकों के लिए इसमें अपार संभावनाओं को रेखांकित किया था। मध्यप्रदेश ऑटोमोबाइल और ईवी के क्षेत्र में न केवल निर्माण बल्कि नवाचार और अनुसंधान के हब के रूप में उभर रहा है। सरकार निवेशकों को हरसंभव सुविधाएं प्रदान कर रही है। मध्यप्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और ऑटोमोबाइल सेक्टर को जबरदस्त गति मिल रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) भोपाल के मंच से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश को इस क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

प्रदेश में स्थापित होंगे ईवी और ऑटोमोबाइल विकास के नए आयाम

जीआईएस-भोपाल में देश-विदेश की प्रमुख ऑटोमोबाइल और ईवी कंपनियों ने हिस्सा लिया। वर्तमान में प्रदेश में 30 से अधिक मूल उपकरण निर्माता कंपनियां कार्यरत हैं और 200 से अधिक कंपनियां वाहन कल-पुर्जों का निर्माण कर रही हैं। वाणिज्यिक वाहन निर्माण में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है, जबकि बस और ट्रैक्टर निर्माण में यह दूसरे स्थान पर है।

जीआईएस- भोपाल में ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान इलेक्ट्रो-ग्रेफाइट (एचईजी) ने 1,800 करोड़ रुपये के निवेश का करार किया। देवास में बनने वाले इस संयंत्र में ग्रेफाइट एनोड का उत्पादन होगा, जिससे ईवी बैटरियों की लागत में कमी आएगी और उद्योग को नया प्रोत्साहन मिलेगा।

पीथमपुर बन रहा भारत का ‘डेट्रॉयट’

मध्यप्रदेश का पीथमपुर ऑटो-क्लस्टर लगभग 4,500 हेक्टेयर में फैला हुआ है और यह देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल केंद्रों में से एक बन चुका है। यहां फोर्स मोटर्स, आयशर मोटर्स, एवीटीएसी मोटर्स, काइनेटिक मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियां कार्यरत हैं। साथ ही, 60 से अधिक ऑटो कल-पुर्जा निर्माता कंपनियां यहां अपने उत्पाद बना रही हैं। पीथमपुर में स्थित एशिया का सबसे लंबा हाई-स्पीड टेस्टिंग ट्रैक ‘नैट्रैक्स’ (11 किमी) वाहन परीक्षण के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जो इसे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाता है।

एमपी मोबिलिटी एक्सपो 2025: नवाचार और निवेश का केंद्र

जीआईएस समिट में एमपी मोबिलिटी एक्सपो-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रिजस्टोन, ज़ेडएफ स्टीयरिंग, मदरसन गेबियल, आनंद इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों ने भाग लिया। एक्सपो में सुपर कार और सुपर बाइक प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। विभिन्न स्टार्ट-अप्स ने अपने नवाचार प्रस्तुत किए, जिससे प्रदेश में नई तकनीकों के समावेश को बढ़ावा मिला।

ईवी और सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में कदम

मध्यप्रदेश ईवी बैटरी निर्माण, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और हाइड्रोजन फ्यूल इनोवेशन में तेजी से निवेश आकर्षित कर रहा है। स्वच्छ और सस्टेनेबल ऑटोमोबाइल निर्माण को बढ़ावा देने के लिय राज्य सरकार विशेष नीतियां लागू कर रही है।

प्रदेश में निवेश के लिये ऑटोमोबाइल और ईवी निवेशकों में उत्साह

मध्यप्रदेश सरकार ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कर-प्रोत्साहन, शीघ्र अनुमोदन प्रक्रिया और उत्कृष्ट लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा दे रही है। वित्त वर्ष 2023-24 में प्रदेश के ऑटोमोबाइल और वाहन कल-पुर्जा क्षेत्र ने 19.2 करोड़ डॉलर मूल्य का निर्यात किया। इससे प्रदेश को राजस्व प्राप्त हुआ और हजारों नए रोजगार के अवसर सृजित हुए।

प्रमुख कंपनियों की भागीदारी

जीआईएस-भोपाल में ऑटो मोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में काम कर रही प्रमुख कंपनियों ने हिस्सेदारी की। ऑटो-एक्सपो में ब्रिजस्टोन, जेडएफ स्टीयरिंग, बाडवे इंजीनियरिंग, मदरसन गेबियल, पिस्टल देवास, आनंद इंडस्ट्रीज, झालानी इंजीनियर्स, एसडी एक्सेल प्रा. लिमिटेड, जगतजीत इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, टैफे मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड, वी.ई. कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड और पिनेकल इंडस्ट्रीज शामिल थीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा किईवी-मोबिलिटी के विस्तार से मध्यप्रदेश में कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन नीति को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे राज्य न केवल आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर होगा, बल्कि हरित ऊर्जा और सतत् विकास की दिशा में भी मिसाल कायम करेगा।

=============

आदर्श ग्राम की मासिक बैठक सम्पन्न
मंदसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना अंतर्गत विकासखंड मन्दसौर के आदर्श ग्राम पिपल्या कराड़िया में जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के निर्देशन में श्री राधा कृष्ण मंदिर चौपाल  पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी द्वारा मुख्य विषय नशा मुक्ति,पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता,ऊर्जा संरक्षण एवं जल संरक्षण पर चर्चा की गई।साथ ही आगामी कार्य में नर्सरी तैयार कर पौधे तैयार करने हेतु रूपरेखा बनाई गई मध्य प्रदेश सरकार की योजना ऊर्जा संरक्षण के अंतर्गत ग्रामीणों में घरेलू सौर ऊर्जा प्लेट लगाकर गांव के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं इसकी जानकारी बैठक में सभी सदस्यों को दी गई । बैठक में नवांकुर प्रियदर्शन सामाजिक संस्था प्रतिनिधि,अध्यक्ष दिनेश सौल़ंकी आदर्श ग्राम समिति महेंद्र सिंह सिसोदिया, सुनील पाटीदार, डॉ. योगेश बैरागी, बलराम चौधरी, हरिओम पाटीदार, रणजीत सिंह सिसोदिया, पुष्कर सोलंकी, पहलाद सोलंकी, चंद्रशेखर, प्रिंस टेलर, विनोद, धीरज सोलंकी, मुकेश नायक एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

==============

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की जिलास्तरीय बैठक संपन्न

मन्दसौर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिलास्तरीय बैठक राधा बावड़ी सीतामऊ पर संपन्न हुई जिसमें जिले के वरिष्ठ पूर्व सचिव श्री शंकरलाल आंजना ने जिले के समस्त ब्लॉक व तहसील के खाते बैंक में खुलवाए जावे और इस वर्ष सभी सदस्यता की राशि खातों में जमा कर जिले को हस्तांतरण किया जावे , संगठन किसी व्यक्ति विशेष के लिए कार्य नहीं करता बल्कि  सामूहिक कार्य करता है,जिससे सभी को इसका लाभ मिले ।
जिला संगठन मंत्री विक्रम सिंह सिसोदिया ने समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों को संगठन की शपथ दिलवाई।
प्रांतीय शिक्षक सम्मान आयाम प्रमुख अखिलेश मेहता ने संगठन की रीति नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी रामचंद्र लोहार ने लोकमाता देवी अहिल्या बाई की व्याख्यान माला के बारे जानकारी दी और मंदसौर जिले में जिला स्तर पर 6 अप्रैल को व्याख्यानमाला आयोजन करने का प्रस्ताव रखा।
जिला सह संगठन मंत्री मोतीलाल फरक्या ने सदस्यता कैसे की जावे इस पर अपने विचार रखे,जिला सह संगठन मंत्री फूलचंद लोहार ने नवनिर्वाचित सदस्यों में संगठन के प्रति भाव से कार्य कर संगठन के प्रति सजग रहने, तथा नई ऊर्जा व जोश के साथ कार्य करने हेतु ऊर्जा का संचार किया, जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल राठौर ने शिक्षक संघ वर्ष भर में कौन कौन आयोजन करता है जैसे नव वर्ष प्रतिपदा, कर्तव्य बोध, गुरुवंदन, छाया प्रकल्प,आदि की विस्तृत जानकारी दी।
शिक्षकीय समस्या में सीतामऊ तहसील अध्यक्ष विजय पांडे ने शिक्षकों की वरिष्ठता जिसमें आईएफएमआईएस पर नियुक्ति दिनांक 2018 जिससे जिससे शिक्षकों की वरिष्ठता 20 की 0 हो गई।और शिक्षकों को भी आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाए। कार्यक्रम का संचालन नवनिर्वाचित जिला सचिव श्री भारत पपौंडिया ने किया एवं जिला अध्यक्ष श्री विक्रम शर्मा ने प्रांत द्वारा शिक्षकों के हित में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए संगठन के प्रति पूर्ण सच्ची निष्ठा से कार्य करने का संकल्प अध्यक्षीय उद्बोधन में किया अंत में सीतामऊ तहसील अध्यक्ष श्री विजय पांडे के कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

============
==========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}