मंदसौरमध्यप्रदेश

25 टन मादक पदार्थ तस्करी के मामले में बहुचर्चित कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी सहित तीन आरोपियों को 15—15 साल की सुनाई सजा

25 टन मादक पदार्थ तस्करी के मामले मेंबहुचर्चित कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी सहित तीन आरोपियों को 15—15 साल की सुनाई सजा

 

नीमच। स्कीम नम्बर 36 स्थित वर्ष 2021 में कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के गोदाम पर सीबीएन की छामापार कार्रवाई हुई थी। कार्रवाई में मौके से 25 टन मादक पदार्थ जिसमें अफीम कालादाना, डोडाचूरा और धोलापाली सहित अन्य मादक पदार्थ जब्त किया था। जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी सहित अनुराग ऐरन, राजेन्द्र शर्मा को एनडीपीएस के जघन्य अपराध में सीबीएन की टीम ने हिरासत में लिया था। जिसमें 4 साल से जेल में बंद आरोपियों का आज फैसला नीमच जिला न्यायालय में विशेष न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार बाजोलिया ने सुनाया। जिसमें मुख्य कुख्यात आरोपी बाबू सिंधी सहित अनुराग ऐरन और राजेन्द्र शर्मा को दोषी कारार देते हुए 15—15 साल की सजा सुनाई वही 2—2 लाख रूपये के जुर्माने से दंडित किया है। वही इस मामले में अन्य आरोपी रहे अशोक डांगी, सौरभ कोचटटा, प्रकाश उर्फ गोलू मोटवानी, पंकज कुमावत, कैलाश गादिया को बरी किया गया है।

गौरतलब है कि कुख्यात तस्कर जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी नीमच कलेक्ट्रेट आफिस से कुछ ही दूरी पर एक गोदाम को मादक पदार्थ का सेंटर पाईंट बनाकर बडे पैमाने पर तस्करी कर रहा था। जिला मुख्यालय पर न तो पुलिस का खौफ था और न ही विभिन्न जांच एजेंसियों का। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गोदाम आता है, जहां से सीबीएन ने 25 टन मादक पदार्थ जब्त किया था। नीमच के इतिहास में पहली बार 25 टन मादक पदार्थ जब्ती के इस मामले में सीबीएन ने गंभीरता दिखाई और बर्खाश्त पुलिसकर्मी पंकज कुमावत, बाबू सिंधी सहित 10 आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया। बीते चार साल के दौरान कई तथ्य और घटनाएं सामने आई, कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी ने बचने के खूब प्रयास किए, जिस गोदाम में बाबू सिंधी को मादक पदार्थ अफीम कालादाना, डोडाचूरा और धोलापाली सहित पकडा था, उस गोदाम को किराए पर देने का एक फर्जी एग्रीमेंट पेश किया, जिसे सीबीएन के अधिकारियों ने फर्जी साबित कर दिया। सीबीएन ने 1650 पेज का चालान का पेश किया था। नीमच कलेक्ट्रेट आफिस के कुछ ही दूरी पर स्थित इंडस्ट्रीयज एरिए में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो(सीबीएन) ने 27 अगस्त 2021 को दबिश देकर मौके से कुख्यात तस्कर जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी पिता तोलाराम सिंधी सहित अन्य को गिरफ्तार किया था और जांच में खुलासा किया गया था कि अंतर्राष्ट्रीय तस्करी के इस गिरोह में मंडी के व्यापारी, पुलिसकर्मी और तस्कर शामिल थे। सीबीएन ने तस्करी के इस बडे प्रकरण में बाबू सिंधी सहित 10 आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया और अनुसंधान के पश्चात विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट के समक्ष चालान पेश किया। सीबीएन की तरफ से 10 गवाहों के बयान इस प्रकरण में दर्ज किए गए। बीते एक सप्ताह पहले ही माननीय न्यायालय ने फैसले के लिए प्रकरण सुरक्षित रख लिया था। इस प्रकरण में शनिवार देर शाम को विशेष न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी और उसके साथी राजेंद्र शर्मा, अनुराग ऐरन को 15—15 साल की सजा सुनाई है वही अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}