मंदसौर स्वर्णकार सराफा एसोसिएशन का हुआ गठन, अध्यक्ष अजय चौधरी बनाये गये

मंदसौर स्वर्णकार सराफा एसोसिएशन का हुआ गठन, अध्यक्ष अजय चौधरी बनाये गये
मन्दसौर। मंदसौर स्वर्णकार सराफा एसोसिएशन के गठन हेतु एक बैठक आयोजन मध्यप्रदेश स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री दुर्गेश सोनी रेहडी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश स्वर्णकला बोर्ड के सदस्य श्री अजय सोनी एवं श्री शांतिलाल सोनी रिण्डा की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के सराफा व्यापारी एवं कारीगर बन्धु उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वानुमति से मंदसौर स्वर्णकार सराफा एसोसिऐशन का गठन किया जिसमें एसोसिऐशन के अध्यक्ष अजय चौधरी को बनाया गया। बैठक में अजय चौधरी को एसोसिऐशन के अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन करने हेतु अधिकृत किया गया।
इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि एसोसिऐशन द्वारा स्वर्णकार समाज के सराफा व्यापारियों के हित के लिये कार्य किये जायेंगे तथा मुझे जो जिम्मेदारी समाज के वरिष्ठजनों ने प्रदान की है उसका मैं पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करूंगा।
बैठक में उपस्थित स्वर्णकार समाज के सराफा व्यापारी एवं कारीगर सर्वश्री जयप्रकाश सोनी नारायणगढ़वाला, जगदीश सोनी रठाना वाला, राजा सोनी बाजीगर, दीपक सोनी दिवान, शांतिलाल सोनी, शैलेष सोनी अफजलपुरवाला, सचिन सोनी, अनिल सोनी अठाना वाला, विशाल रूनवाल, चंचल सोनी, हेमन्त सोनी प्रतापगढ़ वाला, अजय रूनवाल, दिलीप सोनी नाहरगढ़ वाला, निलेश सोनी, राजेश सोनी, सत्यनारायण सोनी, कृष्णा सोनी, गौरव सोनी, गौरव ऐरावाला, विक्रम सोनी, राजा सोनी, राकेश सोनी, दिनेश सोनी, अंकित सोनी, मयंक सोनी, कृष्णा सोनी, राजेश सोनी, बलराम सोनी आदि ने बोर्ड सदस्य अजय सोनी, नवमनोनीत अध्यक्ष अजय चौधरी का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया व बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन राजा सोनी ने किया एवं आभार मुकेश सोनी ने माना।