महाराणा प्रताप महाविद्यालय सुवासरा के तत्वाधान में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का हुआ समापन

जिपं अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार ने स्वयं सेवकों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
पंकज बैरागी
सुवासरा 11.3.2025/ महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार में एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो.दिनेश कुमार पाटीदार कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से माता सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । तत्पश्चात स्वयं सेवीका प्रज्ञा सोलंकी एवं कुमकुम देवड़ा द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई कार्यक्रम की अगली कड़ी में समस्त अतिथियों एवं मंचासीन महानुभावों का पुष्प माला से स्वागत किया गया। महाविद्यालय में अध्यनरत बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के अमरकंटक में आयोजित सात दिवसीय शिविर का अनुभव साझा किया, जिसमें शिवराज द्वारा महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया गया।अगली कड़ी में स्वयंसेवक शुभम राठौड़ द्वारा साथ दिवसीय शिविर का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री एवं महाविद्यालय के पूर्व छात्र देवी सिंह देवड़ा द्वारा सभी स्वयं सेवकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो.दिनेश कुमार पाटीदार के द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन में सात दिवसीय शिविर के उद्देश्यों महत्व एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी एवं आपसी समन्वय से लक्ष्य की प्राप्ति की बात कही, और अंत में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की कविता के माध्यम से युवाओं में एकता का संदेश दिया। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों को साथ दिवसीय शिविर का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के प्रो. सुरेश देवड़ा द्वारा किया गया। संपूर्ण सात दिवसीय शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शंभू सिंह सिसोदिया के निर्देशन में संपन्न हुआ। अंत में उनके द्वारा समापन सत्र का आभार प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।