क्षत्राणी क्लब सीतामऊ द्वारा फूलों कि वर्षा कर,गुलाल लगाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया फाग महोत्सव

महोत्सव में पधारी क्षत्राणीयों को फाग महोत्सव- 2025 सम्मान -पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
सीतामऊ।फाग महोत्सव, बसंत पंचमी से शुरू होकर 40 दिनों होली तक चलने वाला नफरत को मिटाने और प्रेम से जोड़ने एक बनाने का त्योहार है। यह होता है। फाग महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। फाग महोत्सव के ज़रिए सांस्कृतिक विरासत को संजोया जाता है और लोक संगीत की परंपरा को आगे बढ़ाया जाता है।
इसी क्रम में क्षत्राणी क्लब सीतामऊ द्वारा पचरंगी फागणियों-2025 फाग महोत्सव का आयोजन नगर के रामनिवास पेलेस गार्डन में आयोजित किया गया जिसमें सीतामऊ क्षेत्र के अलावा मंदसौर, रतलाम जिले के साथ राजस्थान चित्तौड़गढ़ कि 120 से अधिक क्षत्राणीयां सम्मिलित होकर फाग महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया।
क्षत्राणी क्लब सीतामऊ द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन 09 मार्च को रविवार को पेलेस गार्डन में भगवान राधेकृष्ण संग फुलों कि वर्षा कर रंग बिरंगी गुलाल लगाकर मातृ-शक्तियों द्वारा सामुहिक संगीत नृत्य घूमर के आयोजन का आकर्षण के साथ आनंद उत्साह का केंद्र रहा। फाग महोत्सव समारोह में वरिष्ठ समाजसेवीका श्रीमती सविता राठौर के द्वारा क्षत्राणीयों को फाग महोत्सव 2025 सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फाग महोत्सव में कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करने वाली मातृशक्ति उषा कुवंर,अनीता कुंवर पंवार प्रकाश कुंवर नारायण कुंवर संगीता कुंवर दुर्गेश श्री कुंवर श्यामा कुंवर प्रियंका कुंवर अनीता कुंवर राठौर चेतना कुंवर रानू कुंवर संयोगिता कुंवर हंसा कुंवर टीना कुंवर रेखा कुंवर गिरिजा कुंवर साधना कुंवर कम्मा कुंवर शोभा कुंवर आदि ने एक रिंग टोकन वितरण स्वागत जलपान नाश्ता भोजन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती सविता कुंवर राठौर ने फाग महोत्सव- 2025 सम्मान पत्र प्रदान करते हुए कहा कि आप सभी के आगमन से फाग महोत्सव आयोजन कि रोनक बढ़ी यही नहीं भविष्य में दुःख दर्द में सहयोग प्रदान करने के लिए कार्यक्रम में पधारी प्रत्येक क्षत्राणी से जुड़ने तथा एक नई ऊर्जा मिलने और आपसी प्रेम भाव के साथ जुड़ कर अनुपम अवसर मिला है।