मंदसौरमंदसौर जिला
गायत्री परिवार प्रमुख शैलबाला पंड्या एवं डॉक्टर प्रणव पंड्या द्वारा विशेष आशीर्वाद पत्र प्राप्त हुआ

गायत्री परिवार प्रमुख शैलबाला पंड्या एवं डॉक्टर प्रणव पंड्या द्वारा विशेष आशीर्वाद पत्र प्राप्त हुआ
मंदसौर अखिल विश्व गायत्री परिवार मंदसौर के नवीन संपूर्ण विश्व के प्रथम पूर्ण रूप से महिला ट्रस्ट को भगवान पशुपतिनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भगवान पशुपतिनाथ जी शिवना तट पर देश का प्रथम गायत्री परिवार का महिला बैंड विशेष प्रस्तुति हेतु माननीय कलेक्टर मैडम द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम गायत्री परिवार मंदसौर की बहनों को दिया गायत्री परिवार मंदसौर की बहनों को शिवना मां की विशेष आरती करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ गायत्री परिवार को 5 वर्षों तक मनोकामनाभिषेक में निशुल्क सेवा प्रदान करने का आशीर्वाद भगवान पशुपतिनाथ ने प्रदान किया है इस कार्यक्रम की जानकारी अखिल विश्व गायत्री परिवार की वर्तमान व्यवस्थापिका शैल बाला पांडया डॉ प्रणव जी पङया द्वारा विशेष आशीर्वाद प्रदान किया गया 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गायत्री परिवार द्वारा शिवना तट विशेष आरती एवं महिला बेड की जानकारी लेते हुए शांतिकुंज हरिद्वार से विशेष आशीर्वाद पत्र मंदसौर शाखा को दिया जाएगा यह सब कुछ परम पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से संभव है गायत्री परिवार शाखा मंदसौर नए कार्यों पर विशेष जोर देता रहा है जिसकी जानकारी शांतिकुंज हरिद्वार को बराबर मिलती है मंदसौर शाखा द्वारा आदर्श होली दहन हर्बल गार्डन मनोकामनाभिषेक श्री राम उपवन गो संवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा नवरात्रि कल में घर-घर यज्ञ जैसे अनूठे कार्यक्रम मंदसौर शाखा ने पूरे भारत को दिए हैं इस कार्य में गायत्री परिवार की सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने अपना तन मन धन लगाकर निस्वार्थ भाव से गुरु के आदेश को मानकर सतत क्रियाशील है जिसकी पूरे देश में प्रशंसा होती है इस कार्य को आगे बढ़ाने में शासन प्रशासन ने भी अपना विशेष योगदान दिया है नई संकल्पों के साथ गायत्री परिवार शाखा मंदसौर और कार्य करेगी जिसकी संपूर्ण जानकारी शांतिकुंज हरिद्वार को दी जाएगी इस अद्भुत दृश्य परम पूज्य गुरुदेव की भविष्यवाणी देखने को मिली 21वीं सदी नारी सदी सतत मेहनत करने में सुखद परिणाम आते हैं यह गायत्री परिवार मंदसौर निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रही है।
गायत्री परिवार की मशाल मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्रीमती सुषमा द्विवेदी द्वारा थामी गई।
विशेष रूप से सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार की बहन निशा द्वारा किया गया।मुख्य आरती श्रीमती रेखा सिंह, हेमलता गौड़ और चंद्रिका पोरस द्वारा की गई इसमें बैंड में सहयोगी बहनों में चंद्रकला सेठिया, लीला मंडोवरा, कृष्णा शर्मा, संपत शर्मा, संजीवनी गौड़, नाथी कुमावत, हेमलता सिंह, संध्या मेहरा, रेखा गौड़, शांति पाटीदार, यशोदा शर्मा, शारदा सोनी, गीता मालवीय, मनीषा चाचरिया, ललिता चौहान, मनोहर कुंवर का सहयोग सराहनीय रहा यह जानकारी युवा प्रकोष्ठ प्रभारी पवन गुप्ता द्वारा दी गई।
गायत्री परिवार की मशाल मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्रीमती सुषमा द्विवेदी द्वारा थामी गई।
विशेष रूप से सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार की बहन निशा द्वारा किया गया।मुख्य आरती श्रीमती रेखा सिंह, हेमलता गौड़ और चंद्रिका पोरस द्वारा की गई इसमें बैंड में सहयोगी बहनों में चंद्रकला सेठिया, लीला मंडोवरा, कृष्णा शर्मा, संपत शर्मा, संजीवनी गौड़, नाथी कुमावत, हेमलता सिंह, संध्या मेहरा, रेखा गौड़, शांति पाटीदार, यशोदा शर्मा, शारदा सोनी, गीता मालवीय, मनीषा चाचरिया, ललिता चौहान, मनोहर कुंवर का सहयोग सराहनीय रहा यह जानकारी युवा प्रकोष्ठ प्रभारी पवन गुप्ता द्वारा दी गई।