जिले के किसान एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत आवेदन करें

///////////////////////////////////////////
जिले के किसान एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत आवेदन करें
नीमच 10 मार्च 2025, संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा जिले को वर्ष 2024-25 में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (एमआईडीएच) अन्तर्गत पूराने बगीचों का जीर्णोद्वार (संतरा) एवं संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार (जायद मौसम फसलें, लौंकी, गिल्की, करेला, खीरा एवं भिण्डी) के भौतिक वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुए है ।
पुराने बगीचों के जीर्णोद्धार में लाभ लेने हेतु संतरे के बगीचों की आयु कम से कम 10 से 12 वर्ष अनिवार्य है। अधिक आयु होने से बगीचों में फलो का कम उत्पादन, पौधों के सूखने की समस्या एवं अधिक बीमारियों के प्रकोप के नियंत्रण हेतु कृषकों को योजना के माध्यम से आवश्यक उपकरण, सयंत्र उपलब्ध करवाए जाते है। साथ ही संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार घटक के माध्यम से जिले के कृषकों को जायद मौसम में सब्जी उत्पादन हेतु बीज सामग्री अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जाती है। इन योजनाओ का उद्देश्य जिले में बागवानी और सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देना तथा कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। समस्त पात्र कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाने की अपील की गई हैं।
अधिक जानकारी एवं योजना अन्तर्गत आवेदन के लिए नीमच विकासखंड के प्रभारी श्री सन्दीप कुमार प्रजापत मो.नं. 7024865165, मनासा विकासखंड के प्रभारी श्री जितेन्द्र खमोरिया मो.नं. 8435045578, जावद विकासखण्ड के प्रभारी श्री कमलेश चौहान मो.नं. 9111692292 पर संपर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला कार्यालय में तकनिकी शाखा प्रभारी श्री विदेश वसुनिया मो.नं. 9589462774 एवं तकनिकी शाखा प्रभारी श्रीमती रचना शर्मा मो.नं. 9589451627 से सम्पर्क किया जा सकता है। विभागीय वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।