कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की जिलास्तरीय बैठक संपन्न

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की जिलास्तरीय बैठक संपन्न

मन्दसौर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिलास्तरीय बैठक राधा बावड़ी सीतामऊ पर संपन्न हुई जिसमें जिले के वरिष्ठ पूर्व सचिव श्री शंकरलाल आंजना ने जिले के समस्त ब्लॉक व तहसील के खाते बैंक में खुलवाए जावे और इस वर्ष सभी सदस्यता की राशि खातों में जमा कर जिले को हस्तांतरण किया जावे , संगठन किसी व्यक्ति विशेष के लिए कार्य नहीं करता बल्कि सामूहिक कार्य करता है,जिससे सभी को इसका लाभ मिले ।
जिला संगठन मंत्री विक्रम सिंह सिसोदिया ने समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों को संगठन की शपथ दिलवाई।
प्रांतीय शिक्षक सम्मान आयाम प्रमुख अखिलेश मेहता ने संगठन की रीति नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी रामचंद्र लोहार ने लोकमाता देवी अहिल्या बाई की व्याख्यान माला के बारे जानकारी दी और मंदसौर जिले में जिला स्तर पर 6 अप्रैल को व्याख्यानमाला आयोजन करने का प्रस्ताव रखा।
जिला सह संगठन मंत्री मोतीलाल फरक्या ने सदस्यता कैसे की जावे इस पर अपने विचार रखे,जिला सह संगठन मंत्री फूलचंद लोहार ने नवनिर्वाचित सदस्यों में संगठन के प्रति भाव से कार्य कर संगठन के प्रति सजग रहने, तथा नई ऊर्जा व जोश के साथ कार्य करने हेतु ऊर्जा का संचार किया, जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल राठौर ने शिक्षक संघ वर्ष भर में कौन कौन आयोजन करता है जैसे नव वर्ष प्रतिपदा, कर्तव्य बोध, गुरुवंदन, छाया प्रकल्प,आदि की विस्तृत जानकारी दी।
शिक्षकीय समस्या में सीतामऊ तहसील अध्यक्ष विजय पांडे ने शिक्षकों की वरिष्ठता जिसमें आईएफएमआईएस पर नियुक्ति दिनांक 2018 जिससे जिससे शिक्षकों की वरिष्ठता 20 की 0 हो गई।और शिक्षकों को भी आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाए। कार्यक्रम का संचालन नवनिर्वाचित जिला सचिव श्री भारत पपौंडिया ने किया एवं जिला अध्यक्ष श्री विक्रम शर्मा ने प्रांत द्वारा शिक्षकों के हित में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए संगठन के प्रति पूर्ण सच्ची निष्ठा से कार्य करने का संकल्प अध्यक्षीय उद्बोधन में किया अंत में सीतामऊ तहसील अध्यक्ष श्री विजय पांडे के कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।