भोपाल विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन हाथो में लिए नकली सांप, बोलें सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी सरकार

कांग्रेस विधायकों ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा
खेताखेडा ईश्वर सुर्यवंशी
एमपी विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन बेहद अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है, कांग्रेस के विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे और गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया वहीं कांग्रेस विधायकों ने बजट सत्र के पहले दिन भी काला नकाब पहनकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कांग्रेस विधायकों के साथ विधानसभा के बाहर नकली सांपों को हाथ में पकड कर बताया कि सरकार सांप की तरह प्रदेश में कुंडली मारकर बैठी हुई है किसानों युवाओं बेरोजगारों को सरकार सांप की तरह डसने का काम कर रही प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही वहीं सरकार हाथ पैर हाथ धरे बैठी हुई है उमंग सिंगार ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने में विफल सरकार प्रदेश में लाखों पद खाली है लेकिन सरकार भरतीया नहीं निकाल रही
भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी सरकार से नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने विधानसभा बजट सत्र के दुसरे दिन किए महत्वपूर्ण सवाल.
MPPSC की भर्ती क्यों रोकी गई?
युवाओं से वादाखिलाफी क्यों की गई?
• रोजगार के नाम पर युवाओं को धोखा क्यों दिया?
युवाओं के हक पर डाका डालकर उनके अधिकारों पर कुंडली मारकर बैठी इस सरकार को युवाओं के हक उन्हें देना होंगें
इसी मांग को लेकर आज उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार को सांप बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया.