
आलोट में जल जीवन मिशन लेखा संधारण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ
आलोट ।जल जीवन मिशन के तहत म.प्र.जल निगम मर्यादित पी.आई.यू. मंदसौर द्वारा संचालित गाँधी सागर -1 समूह जल प्रदाय योजना जनपद पंचायत आलोट के जिला रतलाम के क्रियान्वयन सहायक संस्था – आस द्वारा लेखा संधारण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत आलोट मे रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीमान कालू सिंह परिहार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोवर्धन मालवीय द्वारा जनपद पंचायत आलोट के 20 ग्राम पंचायत के अध्यक्ष सचिव व् वार्ड मेंबर आदि सदस्यों व् ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा मां वीणा वादिनी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया गया, इस अवसर पर आस – संस्था से सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर लोकेंद्र जाधव परियोजना प्रबंधक आलोट से हरिओम नामदेव एसक्यसी मैनेजर संदीप डाकर एवं आस – संस्था के सभी कम्युनिटी मोबिलाइजर उपस्थित रहे ।