घटनामंदसौर जिलासीतामऊ
बेलारा में किराना दुकान में भीषण आग लग गई, दो दुकाने भी इस आग की चपेट में

बेलारा में किराना दुकान में भीषण आग लग गई, दो दुकाने भी इस आग की चपेट में
खेजड़ीया । समीपस्थ ग्राम बेलारा में 09 मार्च रात्रि में राजू पोरवाल की किराना दुकान में अचानक भीषण आग लग गई जिसमें दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया वही पास की दो दुकाने भी इस आग की चपेट में ही है। खबर की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे और तत्काल आसपास के क्षेत्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके बुलाया गया और आग बुझाई गई और पुलिस के द्वारा इस मामले की गहराई से जांच चल रही है।