बाल विवाह रोकथाम जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

बाल विवाह रोकथाम जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
मन्दसौर। बाल विवाह रोकथाम जागरूकता रथ को सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं एडीएम श्रीमती एकता जायसवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की उपलक्ष में महिलाओं और किशोरियों को उनकी सफलताओं और महत्वपूर्ण उपलब्धियां पर उन्हें सम्मानित कर जश्न मनाया गया। लेकिन अभी भी हमारी बेटियों के सम्मुख समाज में कई चुनौतियाँ शेष है उन्ही में से एक है बाल विवाह जिसे हम लिंग आधारित हिंसा भी मानते हैँ। बाल विवाह के कारण और निवारण पर महिला दिवस के कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों और प्रसाशनिक अफसरों द्वारा चर्चा की गई वहीं श्री सोनिक मिश्रा द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन और लघु फ़िल्म के माध्यम से उपस्थिति लोगों को जागरूक किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि ये प्रचार रथ मन्दसौर के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा साथ ही अन्य गतिविधियां जैसे स्टिकर लगाना, पम्पलेट्स वितरित करना, संकल्प दिलाना आदि भी किया जायेगा।