निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतिया बिन्द शिविर का हुआ आयोजन

निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतिया बिन्द शिविर का हुआ आयोजन
गोरखपुर गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर तथा गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज, चौकमाफी, पीपीगंज, गोरखपुर में ‘निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द चयन शिविर’ का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 150 रोगियों का पंजीकरण किया गया और उन्हें निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं प्रदान की गईं।चिकित्सालय के उच्चीकृत नेत्र विभाग द्वारा मोतियाबिन्द, काला मोतिया, भेंगापन तथा आंखों की अन्य बीमारियों की निःशुल्क जांच की गई। नेत्र परीक्षण के बाद 17 रोगियों को चिन्हित किया गया, जिन्हें मोतियाबिन्द के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए तारीख दी गई। यह ऑपरेशन गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा बिना टांके की विधि से किया जाएगा।शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष तिवारी, डॉ. एम.एल. जायसवाल और डॉ. नवेन्दू राय ने रोगियों का परीक्षण किया। रोगियों की फिटनेस जांच डॉ. अंशु सिंह, वरिष्ठ फिजिशियन द्वारा की गई। ऑपरेशन से पूर्व सभी रोगियों की जांच कर उन्हें ऑपरेशन की तारीख दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक उमापति तिवारी और प्रधानाचार्य केशव त्रिपाठी ने की। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह नेगी ने किया।इस अवसर पर चिकित्सालय के निदेशक कर्नल (डॉ.) हिमांशु दीक्षित, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, रूपक शर्मा, पूर्व प्रधान मृत्युंजय सिंह, विजय शंकर यादव, मधुसूदन मिश्रा, अमित सिंह, मोनू, हेमंत राय, सौरभ चौरसिया, लाला यादव, डॉ. आर.के. वर्मा, आशुतोष तिवारी, रामकृपाल सिंह, अलका दुबे, अमरेश सिंह, भागवत साहनी, गोविंद यादव और अश्विनी मिश्रा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।यह शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में आंखों की स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे कई रोगियों को निःशुल्क उपचार प्राप्त होगा।