
बड़ावदा थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिल की आपसी टक्कर से घायल हुए एक युवक को डायल-112/100 एफ आर व्ही ने अस्पताल पहुंचाया
रतलाम मनोज जोशी
रतलाम ।जिले के थाना बड़ावदा क्षेत्र में दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गयी है 01 व्यक्ति घायल हो गये हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 10-03-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बड़ावदा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक गोपाल सोनगरा पायलेट अंकित परमार ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साइकिल की आपसी टक्कर हो जाने से दिनेश पिता रमेश चंद्रवंशी उम्र 26 साल निवासी सतकतखेड़ी घायल हो गया था। डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा घायल को शासकीय अस्पताल जावरा पहुँचाया गया।