स्व. राजेन्द्र कुमार जी डपकरा की पूण्य स्मृति में सुवासरा निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया

स्व. राजेन्द्र कुमार जी डपकरा की पूण्य स्मृति में सुवासरा निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया

पंकज बैरागी
सुवासरा। नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड एवं नया शिशु मंदिर रोड स्थित पोरवाल परिणय रिसार्ट पर दिनांक 09-03-2025 वार रविवार को स्वर्गीय राजेंद्र कुमार डपकरा की 14वी पूर्ण स्मृति में गोमाबाई नेत्रालय नीमच के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन पोरवाल परिणय रिसार्ट पर रखा गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पोरवाल समाज के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, पोरवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष पिरुलाल डपकरा, भाजपा के युवा नेता डॉ विजय पाटीदार, भाजपा कार्य समिति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामगोपाल कला, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील मांडलिया, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सुवासरा नपा उपाध्यक्ष सीमा मांडलिया, सुवासरा नगर परिषद की पूर्व नपा उपाध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा धनोतिया, पोरवाल समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती किरण अनिल मंडवारिया, श्रमजीव पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष जुगल किशोर वेद, की गरिमामयी उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन डपकरा परिवार की ओर से रखा गया था। जिसमें डपकरा परिवार के सदस्य मोहनलाल डपकरा, कांतिलाल डपकरा नरसिंह डपकरा, निर्मल डपकरा, महेश डपकरा, मुकेश डपकरा, मनी डपकरा, आदि डपकरा, परिवार के सौजन्य से यह कार्यक्रम करवाया गया। वहीं गोमाबाई नेत्रालय नीमच के डॉक्टरों के द्वारा नेत्र रोगियो का उपचार किया गया। डॉ दीपक पाल, डॉक्टर आलाब सर, नरेंद्र आंजना, अरुण, शालू, सचिन आर्य, लक्ष्मी मेघवाल, हेमा अहिर, अशोक शर्मा, आदि गोमाबाई नेत्रालय के इन सहयोग के द्वारा नेत्र उपचार किए गए। इसमें 140 नेत्र रोगियों की जाँच की गईं। एवं 30 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन करने हेतु कहा गया। इन सभी 30 नेत्र रोगियों को गोमा बाई नेत्रालय नीमच मे सुवासरा से ले जाकर इनका ऑपरेशन करवाया जायेगा। इस कार्यक्रम में दूर दराज से गणमान्य नागरिकों एवं मातृ शक्तियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें जन सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य कन्हैयालाल सेठिया, अशोक मुनिया, ओम सोनी, और भी कई जनों ने इस नेत्र शिविर में अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। उक्त आशय की जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष पंकज बैरागी ने एक्सप्रेस नोट के माध्यम से यह जानकारी दी।