नरसिंहपुर में प्रयागराज महाकुंभ से पधारे संतों का हुआ भोजन महाप्रसादी का आयोजन

प्रदेश कार्यालय को लेपटॉप भेंट करने पर महंत जितेंद्र दास जी ने जताया आभार दिया साधुवाद

इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंडलेश्वर रामभूषण दास जी महाराज राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री महंत देवदास महाराज राष्ट्रीय महामंत्री श्री भगवान दास प्रदेश अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास महाराज केंद्रीय कार्यकारी सदस्य राघव दास महाराज प्रदेश महामंत्री यंगेश्वर दास महाराज सहित साधु संत मंडल उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास महाराज ने प्रदेश कार्यालय भोपाल में लैपटॉप की व्यवस्था की घोषणा प्रदेश कोषाध्यक्ष महंत रघुनाथ दास जी द्वारा करने पर आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया। महंत जितेंद्र जी महाराज ने कहा कि सनातन हिंदू धर्म तथा गौ माता की रक्षा करना साधु,संत महात्माओं का निरंतर सनातन की रक्षा के लिए आम जनता को आशीर्वाद प्राप्त होता रहे ऐसा हम आह्वान करते हैं।