मंदसौरमंदसौर जिला
महिला दिवस पर आयुष विभाग द्वारा निशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया

महिला दिवस पर आयुष विभाग द्वारा निशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया



जिसमे उपस्थित हितग्राहियों के ब्लड प्रेशर तथा sugar की निशुल्क जांच की गई। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधियां प्रदान की गई।
उक्त शिविर में आयुष विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा आयुष qure ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर में डॉ शिल्पा मंडवारिया, डाॅ प्रतिभा भाबोर,डॉ नेहा मेहरा,डॉ तपस्या शर्मा, डॉ विशाखा जाट व पैरामेडिकल स्टाफ में श्रीमती विमला बैरागी, श्रीमती अनीता सोलंकी,श्रीमती नर्मदा टांक,श्रीमती खुशबू पंडित, श्रीमती उज्ज्वला जोशी, श्रीमती मंजू पिछोलिया ने अपनी सेवाएं दी । उक्त शिविर में आयुर्वेद द्वारा 171 उपचार एवं होम्योपैथी द्वारा 82 उपचार किया गया।