नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 मार्च 2025 रविवार

//////////////////////////////////////

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा 1.27 करोड़ बहनों के खाते में 1553 करोड़ की राशि अंतरित

जिले की 1.58 लाख बहनों के खाते में 19.25 करोड़ की राशि अंतरित

अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 8 मार्च 2025, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.27 करोड़ बहनों के खाते में 1553 करोड़ 73 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की गई है। इसमें नीमच जिले की एक लाख 58 हजार 577 लाड़ली बहनों के खाते में 22वीं किश्‍त के रूप में कुल 19 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि का भी अंतरण हुआ हैं।

अंर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, न.पा.नीमच की राजस्‍व सभापति श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, न.पा.के पूर्व उपाध्‍यक्ष श्री महेन्‍द्र भटनागर एवं श्रीमती मीना जायसवाल के आतिथ्‍य में जिला स्‍तरीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। अति‍थियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी के श्री टी.सी. मेहरा, सुश्री पायल पाल ने अतिथियों का स्‍वागत किया।

सरकार ने मां, बहन, बेटियों का सम्‍मान बढ़ाया है-श्री परिहार

जिला पंचायत में जिला स्‍तरीय महिला दिवस कार्यक्रम

जिला स्‍तरीय कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा, कि केंद्र व राज्‍य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाए लागू की है। प्रधानमंत्री जी व मुख्‍यमंत्री जी ने मां, बहन, बेटियों का सम्‍मान बढ़ाया है। उन्‍होनें कहा, कि प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को विधानसभा, लोकसभा में भी 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की व्‍यवस्‍था की है। इससे महिलाओं की सत्‍ता में भागीदारी बढ़ेगी। विधायक श्री परिहार ने उपस्थि‍त लाड़ली बहनों पर पुष्‍पवर्षा कर उनका स्‍वागत किया और उन्‍हें अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर बधाई भी दी।

श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल ने कहा, कि सनातन संस्‍कृति में नारियों की पूजा होती आई है। माना जाता है, कि जहॉं नारियों की पूजा होती है, वहॉं देवताओं का वास होता है। उन्‍होने कहा, कि महिला शिक्षित होगी, तो घर, परिवार, समाज, प्रदेश व देश शिक्षित होगा, मजबूत होगा। उन्‍होने उपस्थित सभी महिलाओं को अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में सुश्री दीपीका मसीह, सुश्री नुसरत खां, सुश्री पुजा मिश्रा एवं श्री संदीप दीखित ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण आर्य ने किया और अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा ने आभार माना।

जिला स्‍तरीय महिला दिवस कार्यक्रम में भोपाल से राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसमें मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद श्री व्‍ही.डी.शर्मा के उदबोधन को उपस्थित महिलाओं ने वर्चुअली देखा और सुना।

राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने स्‍व-सहायता समूहों के सदस्‍यों को वित्‍तीय सहायता का वितरण, महिला सुरक्षा के पुरस्‍कारों का वितरण, गैस रिफलिंग योजना के तहत अनुदान राशि का वितरण, युवतियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण, स्‍व-सहायता समूह की महिला सदस्‍यों को 200 ई-बाईसिकल का वितरण किया गया।

मुख्‍यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 6 प्रमुख शहरों में जैविक हाट बाजार का शुभारंभ, कौशल विकास प्रशिक्षण के बैंच का शुभारंभ, स्‍व–सहायता समूहों के सदस्‍यों को बैंक ऋण राशि का वितरण, प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के तहत गैस सिलेण्‍डर का वितरण भी राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में किया गया।

जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिध, महिला जनप्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्‍या में महिलाएं उपस्थित थी।

====================

बांछड़ा समुदाय के गांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

जिला प्रशासन द्वारा संचालित पंख अभियान नीमच के तहत बरडिया में महिलाओं को किया जागरूक

नीमच 8 मार्च 2025, जन शौर्य सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी, द्वारा मनासा उपखण्‍ड के ग्राम बरडिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्‍साहपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम की समुदाय विशेष की महिलाओं ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया।

महिला दिवस के अवसर पर सुश्री सोनाक्षी द्वारा महिलाओं को खेल गतिविधियों के रूप में एक मनोरंजन का अवसर दिया गया, जिसे उपस्थित महिलाओं ने बहुत ही उत्साह से खेला। महिलाओं का उत्साह देखकर यह साफ़ था, कि यह कार्यक्रम उनके लिए बहुत खास था। यह आयोजन ग्राम बरडिया में महिला दिवस के रूप में पहली बार हुआ और इसका समुदाय की महिलाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

कार्यक्रम में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपिका मालवीय ने महिलाओं को शारीरिक और मानसिक हिंसा के विषय में जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत करते हुए यह भी बताया कि उन्हें हर परिस्थिति में अपनी आवाज उठाने का हक है। साथ ही, उन्होंने महिलाओं को एस.एच.जी. (सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप ) बनाने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अपने सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपिका मालवीय, जिला समन्वयक श्यामलाल मालवीय, फील्ड वर्कर देवकन्या मालवीय, धर्मा मालवीय और नंदिनी का विशेष योगदान रहा। इन सभी की मेहनत से यह कार्यक्रम न केवल सफल हुआ बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हुआ। इस आयोजन ने महिलाओं के बीच एकजुटता और समर्पण की भावना को बढ़ाया और यह संदेश दिया कि महिलाओं का सशक्तिकरण ही समाज के विकास का मार्ग है।

=================

राज्य सरकार की योजनाओं से हो रहा है नारी सशक्तिकरण : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृ शक्ति ने भगवान पशुपतिनाथ की आरती कर पूजा-अर्चना की

उप मुख्यमंत्री ने दी मातृ शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

महिला दिवस पर मंदिर की आरती सहित प्रांगण की समस्त व्यवस्थाएं महिलाओं ने संभाली

नीमच 8 मार्च 2025, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंदसौर (दशपुर) की धरा पर स्थापित भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में महिला शक्ति ने सुबह की आरती के साथ समस्त व्यवस्थाएं संभाली। उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने शनिवार को मातृ शक्ति के साथ भगवान पशुपतिनाथ की आरती कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने मातृ शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भगवान पशुपतिनाथ से प्रदेशवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना की। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर की प्रात: कालीन आरती के साथ ही दिन की आरती, पूजन और सभी आयोजन एवं मंदिर की व्यवस्थाएं महिलाओं के द्वारा संचालित की गई।

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कहा कि भारत में सदैव मातृ शक्ति का सम्मान होता रहा है। आदि शक्ति के रूप में पूजे जाने के साथ ही प्रत्येक सनातन परिवार में शुभ कार्य के पूर्व कन्या-पूजन की परंपरा चली आ रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार दोनों इस परंपरा का पालन करती रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास के लिये 4 आधार स्तंभ ज्ञान (जीवायएएन) गरीब, युवा, किसान और नारी सशक्तिकरण को प्रमुखता से शामिल किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पुण्य-श्लोका राजमाता अहिल्या देवी की कार्य स्थली महेश्वर में कैबिनेट की बैठक आयोजित कर उनके नाम पर नारी सशक्तिकरण मिशन प्रारंभ किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल पर राज्य सरकार ने महिलाओं के लिये सरकारी भर्तियों में आरक्षण 33 से बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया है। हम महिला सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना जैसे अनेक योजनाएं संचालित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में नारी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।

पूजा-अर्चना के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल और बड़ी संख्या में महिला शक्तियां सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

====================

विधायक श्री मारू ने वाटरशेड यात्रा समापन पर 5.54 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण किया

नीमच 08 मार्च 2025 भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय भूमि संसाधन विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वाटरशेड विकास योजना के तहत जनपद पंचायत मनासा में वाटरशेड यात्रा अभियान का समापन ग्राम पंचायत फुलपुरा के पंचायत परिसर शुक्रवार को मुख्य अतिथि मनासा विधायक श्री अनिरुद्व माधव मारु की उपस्थित में 554 लाख के विकास कार्यो के लोकार्पण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में वाटरशेड क्षेत्र के किसानों ने सहभागिता की।

मुख्य अतिथि श्री अनिरूद्व मारू ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव ने बताया गया कि वाटरशेड परियोजना क्रमांक 01 फुलपूरा में विगत दो वर्षो में खेत तालाब, चेक डेम और विभिन्न संरचनाओं का निर्माण किया गया है जिससे क्षेत्र में जलस्तर में वृद्वि होने के साथ-साथ सिंचित भूमि का रकबा भी बढा है। विगत वर्षो में वाटरशेड परियोजना से लगभग 554 लाख रुपये के विभिन्न कार्य करवाए गए है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान ने कहा कि मनासा विधानसभा क्षेत्र में वाटरशेड परियेाजना के तहत बनाए गए चेकडेम, खेत तालाब से सीधे किसानों को लाभ हुआ है। विधायक श्री अनिरुद्व माधव मारू ने कहा, मेरा वाटरशेड योजना से गहरा लगाव रहा है। मनासा तहसील की सभी सड़कों का प्लान मैंने जिला पंचायत सदस्य रहते हुए तैयार किया था। उन्होंने बताया मनासा क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण योजनाएँ (पेयजल एवं सिंचाई) क्षेत्र में लागू की जा रही हैं। विधायक ने किसानों से जैविक खेती अपनाने का आग्रह करते हुए कहा कि उनकी मार्केटिंग की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी घरों में नल से जल योजना के तहत पानी पहुंचेगा। कार्यक्रम में अतिथियों ने वाटरशेड योजना से लाभान्वित जल योद्धाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर सर्व श्री सत्यनारायण मंडवारिया, नरेंद्र मालवीय, कैलाश घाटी, कैलाश राठौर, आनंद श्रीवास्तव, गोपाल मालवीय, एसीईओ श्री अरविंद डामोर, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सरपंच, सचिव एवं ग्रामीण उपस्थित थे। यह जानकारी बिनोद एक्का परियोजना अधिकारी जिला पंचायत नीमच ने दी ।

=========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}