शामगढ़मंदसौर जिला
दुर्घटना में घायल नपा कर्मी को आर्थिक मदद दी

शामगढ़- विगत दिनों दशहरे पर शांतिकुंज दशहरा मैदान के पास नगर परिषद के अस्थाई कर्मचारी बंटी अशोक कुमार ड्यूटी पर सेवाएं दे रहे थे इसी बीच एक तेज गति से आ रहे हैं वाहन ने उन्हें टक्कर मारी जिसकी वजह से उनके दोनो पैरों में फेक्सर आ गया था आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से नगर परिषद कर्मचारीयो ने मदद करते हुए अपना एक दिन का वेतन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के अनुरोध पर प्रदान किया एवं आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस पूर्व में भि नपा अध्यक्ष श्री मति कविता नरेंद्र यादव ने अपने स्वयं के निजी व्यय पर बंटी का इलाज मंदसौर में करवाया था