खरीदी हुई जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने की कोशिश

खरीदी हुई जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने की कोशिश

सलू बाई भाई पति गेंदालाल जी ने बताया कि यह हम जमीन मेरे पति ने आज से 35 वर्ष पहले खरीदी थी 20 दिन पूर्व मेरे पति मांगीलाल की मृत्यु हो गई मृत्यु के बाद मैंने उसे प्लांट पर बाउंड्री वॉल करने की कोशिश की तो सामने से 15-20 महिला, पुरुष आए और हमें मार कुट करने लगे और हमने जो हमारे प्लांट पर बाउंड्री वॉल की थी खंबे गाड़ी थे उन खाबो को तोड़ ताड़ के फेंक दिए बोल रहे थे यह जमीन हमारी यह जमीन के पूरे कागज हमारे नाम से है
पीड़ित महिला ने बताया कि जब थाने गई तो पुलिस ने उन्हें डांट कर भगा दिया। पुलिस द्वारा कहा गया कि यहां पर तुम्हारी कोई कंप्लेंट नहीं लिखी जाएगी ज्यादा अगर बोलोगे तो तुम्हें अंदर कर दिया जाएगा पीड़ित महिला ने पुलिस प्रशासन को सभी दस्तावेज बताने के बाद कहा कि यह जमीन हमारी है और हम इस जमीन के मालिक है फिर हमारी जमीन पर कैसे कब्ज़ा हो सकता है सुशील व राज बहादुर दोनों भू माफिया द्वारा निराकरण नहीं किया जा रहा है।
संस्कार दर्शन न्यूज़ के लिए महेश पल्ले संवाददाता इन्दौर मध्य प्रदेश की रिपोर्ट