गुर्जर ने किया जिले के सभी पत्रकारों का आह्वान… चलो पिपलिया मंडी
पत्रकारों का संभागीय स्तरीय सम्मेलन,पत्रकारों का होगा मिलन

गुर्जर ने किया जिले के सभी पत्रकारों का आह्वान… चलो पिपलिया मंडी
नीमच – नीमच जिले के समस्त पत्रकार साथियों से पिपलिया मंडी के कृषि उपज मंडी में संभागीय स्तरीय सम्मेलन रविवार को आंचलिक पत्रकार संघ का सम्मेलन किया जा रहा है जिसमे आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अथिति के रूप में श्री रमेश चंद्र टाक, रतलाम मंदसौर नीमच के राज्य सभा सांसद बंशीलाल गुर्जर जावरा मंदसौर नीमच के सांसद सुधीर गुप्ता, मल्हारगढ़ विधान सभा के विधायक प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा संघठन के प्रदेश और संभागीय पदाधिकारी कार्यक्रम में होंगे मंचासिन पत्रकार हित की लड़ाई लड़ने वाले इस संघटन में प्रदेश के पत्रकारों के लिए कई लड़ाइयां लड़ी और पत्रकारों को दिलाई पत्रकार सामाजिक लड़ाइयां लड़ते हुए समाज सेवा करता है परंतु जब भी पत्रकार को उसके अपने हितों लिए खुद को अकेला पाता है प्रदेश में 4 हजार से अधिक पत्रकार साथी इस संगठन से जुड़े होकर कई मांगों को अपने पक्ष में करवाया है और जमीनी स्तर के लोगो के हितों की मांग उठाते हुए आप सभी के लिए लड़ने वाला प्रदेश का सबसे कर्मठ कार्यरत आंचलिक पत्रकार संघ का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे नीमच जिले के सभी पत्रकार साथी रामपुरा कुकडेश्वर मनासा जावद सिंगोली रतनगढ़ नीमच जीरन तहसीलों के समस्त नगरीय और आंचलिक पत्रकार साथियों से नीमच जिले के जिला अध्यक्ष रमेश गुर्जर ने आह्वान किया है की आप सभी साथी संभागीय सम्मेलन में पधार कर सफल बनाए