मध्यप्रदेशरतलाम
आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में 9 दिवसीय कार्यक्रम होंगे

आचार्य श्री नवरत्नसागरसूरिश्वरजी म.सा. के 82वें जन्मोत्सव पर मंदसौर में होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम,
मंदसौर। आराधना भवन जैन श्री संघ अध्यक्ष श्री दिलीप रांका ने बताया कि श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर मंदिर (आराधना भवन नईआबादी) नवरत्न परिवार व मालवा महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में मालवा भूषण, तप सम्राट, आचार्य भगवंत श्री नवरत्न सागरसूरिश्वरजी म.सा. का 82वां जन्मोत्सव मंदसौर में भव्य रूप से मनाया जायेगा। आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरिश्वरजी म.सा. के कृपापात्र शिष्य आचार्य श्री विश्वरत्नसागरसूरिश्वरजी म.सा. का इस जन्मोत्सव कार्यक्रम के निमित्त मंदसौर में आगमन भी हो रहा है उन्हीं की पावन प्रेरणा व निश्रा में श्रीसंघ, नवरत्न परिवार व मालवा महासंघ ने 9 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है। 9 मार्च से 17 मार्च तक 9 दिवस तक मंदसौर नगर में आचार्य श्री नवरत्नसागरजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे और उसमें मंदसौर नगर, जिले एवं मालवा मेवाड़ा क्षेत्र के गुरूभक्त शामिल होंगे।
9 मार्च को 9 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरिश्वरजी म.सा. का साधु-साध्वियों सहित मंदसौर नगर में भव्य नगर आगमन होगा। सुनील जैन बालावत व अनिल जैन बालावत परिवार के व्यापारिक प्रतिष्ठान लक्षिता टावर दवा बाजार रोड़ पर आचार्य श्री की भव्य अगवानी होगी यहां से संतों का नगर प्रवेश हेतु चल समारोह भी निकलेगा जो कि सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर नईआबादी पहुंचेगा। मार्ग में कई स्थानों पर उनकी अगवानी की जायेगी।
10 मार्च को श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जायेगी। सज्जनलालजी दिलीपकुमार रांका परिवार के निवास स्थान शास्त्री कॉलोनी नवकार भवन के पास से प्रातः 8.30 बजे भव्य जुलूस निकाला जायेगा। जुलूस के उपरांत मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी।
11 मार्च को प्रातः 9 बजे मेघदूत नगर जैन मंदिर के नवीन उपाश्रय भवन का आचार्य श्री नवरत्नसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में भूमिपूजन कार्यक्रम होगा। इस मौके पर आचार्य श्री के प्रवचन भी होंगे।
12 मार्च को आराधना भवन मंदिर नईआबादी में भगवान श्री आदिनाथ की शत्रुंजय महातीर्थ की भावयात्रा होगी। प्रातः 9 बजे फागुन फेरी की 6 गांव की भावयात्रा आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में कराई जायेगी।
13 मार्च को आचार्य श्री नवरत्नसागरजी म.सा. के 82वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक आयम्बिल होंगे। आराधना भवन नईआबादी में सामूहिक आयंबिल होंगे। 14 मार्च को विघ्नहरा पार्श्वनाथ मंदिर खिलचीपुरा में प्रातः 8 से 11 बजे तक परमात्मा के दरबार में पुनम महोत्सव मनाया जायेगा।
15 मार्च को साध्वी श्री सिधांतज्योतिजी म.सा. की 83वीं ओलीजी के पारणा होगा। पारणे का धर्मलाभ शांतिलालजी बम्बोरिया परिवार नईआबादी ने लिया है। पारणे का समय प्रातः 9 बजे लाभार्थी परिवार के निवास स्थान पर रहेगा। 16 मार्च को खिलचीपुरा में चण्डावला परिवार के द्वारा उनकी माता पिता की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम होगा। जिसमें सेठ भेरूलालजी कस्तुरचंदजी चण्डावला परिवार लाभार्थी होगा। इसी दिन गौशाला नाका नं. 10 में गौवंश को हरी घास का आहार भी कराया जायेगा। एक शाम गुरु नवरत्न के नाम में 82 कलाकारों के द्वारा गुरू भक्ति की जायेगी। यह कार्यक्रम संजय गांधी उद्यान में सायं 7 बजे होगा। 17 मार्च को प्रातः 9 बजे गुरू नवरत्नसागरजी के जन्मोत्सव पर आराधना भवन मंदिर में संजय गांधी उद्यान तक भव्य चल समारोह निकाला जायेगा तथा गुणानुवाद सभा का आयोजन भी होगा।
9 मार्च को 9 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरिश्वरजी म.सा. का साधु-साध्वियों सहित मंदसौर नगर में भव्य नगर आगमन होगा। सुनील जैन बालावत व अनिल जैन बालावत परिवार के व्यापारिक प्रतिष्ठान लक्षिता टावर दवा बाजार रोड़ पर आचार्य श्री की भव्य अगवानी होगी यहां से संतों का नगर प्रवेश हेतु चल समारोह भी निकलेगा जो कि सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर नईआबादी पहुंचेगा। मार्ग में कई स्थानों पर उनकी अगवानी की जायेगी।
10 मार्च को श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जायेगी। सज्जनलालजी दिलीपकुमार रांका परिवार के निवास स्थान शास्त्री कॉलोनी नवकार भवन के पास से प्रातः 8.30 बजे भव्य जुलूस निकाला जायेगा। जुलूस के उपरांत मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी।
11 मार्च को प्रातः 9 बजे मेघदूत नगर जैन मंदिर के नवीन उपाश्रय भवन का आचार्य श्री नवरत्नसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में भूमिपूजन कार्यक्रम होगा। इस मौके पर आचार्य श्री के प्रवचन भी होंगे।
12 मार्च को आराधना भवन मंदिर नईआबादी में भगवान श्री आदिनाथ की शत्रुंजय महातीर्थ की भावयात्रा होगी। प्रातः 9 बजे फागुन फेरी की 6 गांव की भावयात्रा आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में कराई जायेगी।
13 मार्च को आचार्य श्री नवरत्नसागरजी म.सा. के 82वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक आयम्बिल होंगे। आराधना भवन नईआबादी में सामूहिक आयंबिल होंगे। 14 मार्च को विघ्नहरा पार्श्वनाथ मंदिर खिलचीपुरा में प्रातः 8 से 11 बजे तक परमात्मा के दरबार में पुनम महोत्सव मनाया जायेगा।
15 मार्च को साध्वी श्री सिधांतज्योतिजी म.सा. की 83वीं ओलीजी के पारणा होगा। पारणे का धर्मलाभ शांतिलालजी बम्बोरिया परिवार नईआबादी ने लिया है। पारणे का समय प्रातः 9 बजे लाभार्थी परिवार के निवास स्थान पर रहेगा। 16 मार्च को खिलचीपुरा में चण्डावला परिवार के द्वारा उनकी माता पिता की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम होगा। जिसमें सेठ भेरूलालजी कस्तुरचंदजी चण्डावला परिवार लाभार्थी होगा। इसी दिन गौशाला नाका नं. 10 में गौवंश को हरी घास का आहार भी कराया जायेगा। एक शाम गुरु नवरत्न के नाम में 82 कलाकारों के द्वारा गुरू भक्ति की जायेगी। यह कार्यक्रम संजय गांधी उद्यान में सायं 7 बजे होगा। 17 मार्च को प्रातः 9 बजे गुरू नवरत्नसागरजी के जन्मोत्सव पर आराधना भवन मंदिर में संजय गांधी उद्यान तक भव्य चल समारोह निकाला जायेगा तथा गुणानुवाद सभा का आयोजन भी होगा।