26 जनवरी से 1 फरवरी तक संतो का समागम होगा जिले के लदुसा में

======================
मन्दसौर । नगर में धार्मिक आयोजन की सांखला जारी हो गई है इसी कड़ी में सन्तो के परिवार द्वारा कराई जा रही कथा में अनेक सन्तो की स्वीकृति मिलना शुरू हो गई है आयोजन समिति के श्री कृष्णवलभ व्यास द्वारा बताया गया है कि 26 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रातः 11 बजे 4 बजे देव नारायण मंदिर के पास निज निवास भागवत भवन लदुसा तह. व जिला मंदसौर पर कथा होगी। श्रीव्यास ने बताया कि 26 जनवरी प्रातः 11 बजे कलश पोथी यात्रा राम जानकी मंदिर से निज निवास तक जायेगी। कथा का समापन एवं पुर्णाहूती व प्रसादी वितरण 1 फरवरी को शाम 4 बजे से कथा में जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंदजी तीर्थ भानपुरा ,स्वामी श्री 108 धीरेशानंदजी महाराज(ओंकारेश्वर ),स्वामी श्री 108 निर्मल चेतन्यपुरीजी महाराज गुड़गांव ( हरियाणा), स्वामी श्री 108 जगदीशजी महाराज ( कनाड़) स्वामी श्री मणि महेशजी चेतन्य महाराज मन्दसौर की स्वीकृति मिल गई है कथा व्यास पँ श्री ओम प्रकाशजी शर्मा ओम जी दासाब पंचेड़ ( रतलाम) करेंगें।