समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 मार्च 2025 शनिवार

///////////////////////////////////////////////
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 8 मार्च को महिलाओं एवं बच्चों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को करेंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री करेंगे लाड़ली बहनों के खातों में राशि की अंतरित
नीमच 7 मार्च 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 8 मार्च महिला दिवस पर उन उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के क्षेत्र में समाज सेवा, सुरक्षा, वीरता एवं साहसिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य किया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिला, बाल विकास विभाग के राज्य स्तरीय पुरस्कार का वितरण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रूपये की मासिक किश्त का अंतरण भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि महिला, बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिये राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार (2023), राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार (2023-24), रानी अवंति बाई वीरता पुरस्कार (2024) और श्री विष्णु कुमार महिला एवं बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान पुरस्कार (2024) शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव महिला दिवस के अवसर पर लाड़ली बहना योजना में माह मार्च 2025 की 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में लगभग 1552.73 करोड़ रूपये की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे।
============
मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहना योजना की राशि का वितरण आज
नीमच 7 मार्च 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 8 मार्च 2025 (शनिवार) को प्रात:11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल में ‘’अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम’’ में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023’’ की लाभार्थी महिलाओं को माह मार्च 2025 की अनुदान राशि का वितरण भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण वेबकॉस्ट के माध्यम से किया जा रहा है। जिले की अधिक से अधिक महिलाओं को कार्यक्रम का वेबकास्ट देखने का अनुरोध किया गया हैं। वेबकास्ट लिंक webcast.gov.in/mp/cmevents/ है।
=====================
नीमच में युवा संगम कार्यक्रम सह रोजगार मेला सम्पन्न
119 अभ्यर्थी रोजगार के लिए चयनित
नीमच 7 मार्च 2025, जिला रोजगार कार्यालय नीमच द्वारा शुक्रवार को शासकीय आईटीआई नीमच (डुंगलावदा) में युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा संगम सह रोजगार मेले में राज्य के बाहर एवं स्थानीय कंपनी, संस्था को आमंत्रित किया गया था। मेले में अल्ट्राटेक सीमेंट, पेटीएम, स्वराज सूटिंग, एचएफसीएल लिमिटेड, कोसमोस मेनपावर, जेपीपीवाय मेनेजमेंट, जीएसएस इंफ्रा प्रा.लिमिटेड, जेपीवीएमजी प्रा.लिमिटिड, पटेल मोटर्स, लेनोवो ग्रुप जैसी 10 प्रतिष्ठत कंपनिया उपस्थित रही।
जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने बताया, कि रोजगार मेले में 312 उम्मीदवारों का पंजीयन हुआ इनमें से विभिन्न कंपनियों द्वारा 119 उम्मीदवारों का प्राथमिक रूप से राजेगार के लिए चयन किया गया। युवा संगम कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के यंग प्रोफेशनल श्री कृंतन भट्ट और आईटीआई डुंगलावदा के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा हैं।
================
निःशुल्क चारधाम यात्रा के प्रलोभन में न आए, श्रृद्धालु सतर्क एवं सजग रहे-एसडीएम श्री साहू
एसडीएम द्वारा संस्था के बैंक खाते से लेनदेन पर रोक
नीमच 7 मार्च 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच श्री संजीव साहू ने बताया, कि उनके संज्ञान में आया है, कि पवित्र भूतेश जन कल्याण समिति एमजेआर-27 डाक बंगले के पीछे, शनि मंदिर के पास, न्यू इंदिरा नगर नीमच द्वारा ग्रामों, कस्बों से चार धाम यात्रा का पंजीयन कर प्रति यात्री पंजीयन शुल्क 2100-2100 रूपये जमा करवाया जा रहा है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशों के पालन में एसडीएम नीमच द्वारा उक्त संस्था पर त्वरित कार्यवाही कर संबंधित समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को आहूत कर दस्तावेजो, पंजीकरण आदि अन्य दस्तावेजो का परीक्षण किया गया। एसडीएम ने श्री साहू ने बताया, कि चार धाम के तीर्थ स्थलों की निःशुल्क यात्रा करवाया जाना संदेहास्पद एवं संभव प्रतीत नहीं होता है।
एसडीएम नीमच द्वारा उक्त समिति का इंडियन बैंक में संचालित खाते को तत्काल ब्लॉक किया गया है और किसी भी प्रकार के लेन-देन पर रोक लगाई गई हैं। साथ ही एसडीएम ने उक्त समिति की जाँच के लिये थाना प्रभारी नीमचसिटी को निदेर्शित किया है। एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर, आम नागरिकों से अपील की है, कि वे ऐसी किसी भी संस्था के प्रलोभन में ना आए और ऐसी किसी भी प्रकार की निःशुल्क धार्मिक यात्राओं के लिए पंजीयन शुल्क जमा नहीं करवाए।
==============
सर्पदंश से पीडित परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 7 मार्च 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग (4)6 के तहत एक पीडित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। एसडीएम मनासा द्वारा ग्राम भदाना निवासी हेमलता पति अमरसिह मीणा की 11 अगस्त 2024 को सांप के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस पति अमरसिह मीणा को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
तहसीलदार रामपुरा द्वारा पीडित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्तुत किया गया था।
===============
प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस पर शिविर का 90 मरीजों ने लिया लाभ
नीमच 7 मार्च 2025, किफायती स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नीमच के रेडक्रॉस परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लाभों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रोगियों और परिवारों के सदस्य उपस्थित थे। शिविर का 90 मरीजों ने लाभ लिया।
शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद और सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटिल के नेतृत्व में किया गया। शिविर में वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से जनरल मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.विनय वर्मा ने सभी मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं उपचार दिया और एनसीडी के स्टाफ द्वारा सभी मरीजों का बी.पी.एवं शुगर की जॉंच की गई।
=====================
जिले में नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु किया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार
प्रधान न्यायाधीश ने प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर, किया रवाना
नीमच 7 मार्च 2025, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एवं जावद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आज 8 मार्च, 2025 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दीवानी प्रकरणों, शमनीय आपराधिक प्रकरणों, राजस्व, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना के क्लेम प्रकरणों एवं बैंको, विद्युत विभाग, बी. एस.एन.एल, नगर पालिका आदि से संबंधित लंबित एवं प्रीलिटिगेशन के अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते के माध्यम होना हैं।
नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। इसी श्रृंखला में गुरूवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं गावों में प्रचार रथ एवं वाहन रैली के माध्यम से अनाउंस कर, नेशनल लोक अदालत की जानकारी देने, म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी, नीमच एवं नगरपालिका, नीमच के सहयोग से तैयार किये गये प्रचार रथ एवं वाहन रैली को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शोभना मीणा, जिला मुख्यालय के समस्त न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी सहित म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी एवं नगरपालिका के अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रचार-स्थ एवं वाहन रैली द्वारा नीमच जिले के शहरी क्षेत्रों एवं गांव-गांव में जाकर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं।
===============
मनासा के 61 गांवों की जल समितियों का लेखा प्रशिक्षण सम्पन्न
पंचायतों के पदाधिकारी हुए शामिल
नीमच 7 मार्च 2025, नीमच जिले के मनासा में जल निगम की परियोजना क्रियान्वयन इकाई नीमच ने कम्युनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन शिविर के माध्यम से गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विकासखंड मनासा के देवरी खवासा और सांडिया में 6 मार्च 2025 को ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के लिए एक दिवसीय लेखा संधारण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। पीआईयू नीमच के जनसहभागिता प्रबंधक श्री दिनेश उपाध्याय ने समिति के उद्देश्य और कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
परियोजना प्रबंधक श्री मृदुल खरे ने समितियों की मासिक बैठकों में सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में 61 गांवों के सरपंच, सचिव, समिति अध्यक्ष और पंच उपस्थित रहे। रिसोर्स पर्सन श्री गोपाल परिहार ने समितियों को रिकॉर्ड कीपिंग का प्रशिक्षण दिया। साथ ही परियोजना के भविष्य में बेहतर संचालन और रखरखाव के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक और सभी गांवों के कम्युनिटी बिलाइजर भी उपस्थित थे।
=================