रैगर समाज का सामूहिक विवाह एवं सामूहिक गंगोज सम्मेलन 8 मई को

रैगर समाज का सामूहिक विवाह एवं सामूहिक गंगोज सम्मेलन 8 मई को
मालवा मेवाड़ आमद रैगर समाज सकल चौकी भादवामाता समिति ने समाज सुधार ओर समाज को आगे बढ़ाने के प्रयासों के चलते रेगर समाज मे वर्ष 2003 मे हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन के 22 वर्ष पश्चात सामूहिक विवाह एवं सामूहिक गंगोज सम्मेलन का बीड़ा उठाया है। इस सम्बन्ध मे रैगर मोहल्ला रामपुरा स्थित श्रीराम मंदिर पर विशेष बैठक का आयोजन हुआ जिसमे चौकी समिति से सकल चौकी अध्यक्ष दिलीप जाबड़ोलिया, नानूराम हिनोणिया, रमेश खटनावलिया, कमलेश बकोलिया, नंदकिशोर ठेकेदार, बबलू उज्जैनिया, महेश भौहरा, भागीरथ जैलिया, ब्रजेश खटनावालिया, आर्य दिलीप मांदौरिया तथा रामपुरा, मजिरिया, बारवाड़िया, दुधलाई, चंदरपुरा, प्रेमपुरिया के रेगर समाज मोहल्लो से अमरलाल बड़ोलिया, नाथूलाल सोकरिया, कन्हैया इन्दौरिया, कौलाश सुवासिया, धन्नालाल, श्यामलाल, पवन तोंनगरिया आदि सहित अच्छी संख्या मे समाजजन उपस्थित हुए तथा सामूहिक विवाह ओर सामूहिक गंगोज सम्मेलन के आयोजन के समर्थन मे तन मन धन से सहयोग का प्रण लिया गया । सम्मेलन अयोजन दिनांक 8 मई 2025 हो होना तय हुआ । समस्त समाजजनो से सकल चौकी समिति द्वारा अपील की जाती है की समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का पंजीयन करवाकर समाज के इस पुण्य कार्य को सफल बनाने मे समस्त सक्रिय समाज बंधु आगे आये । अगले कुछ दिनों तक समाज के अन्य गावों मे भी बैठक आयोजित कर सहयोग के लिए समाज बंधुओ को जागरूक किया जायेगा । पंजीयन शुल्क सहित अन्य मुद्दों पर आगामी बैठको मे सर्व सम्मति से नियम बनाकर आयोजन की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत की जाएगी। उपरोक्त जानकारी सकल चौकी अध्यक्ष महोदय के निर्देश अनुसार समिति के कार्यकारिणी सदस्य एवं गंगापुत्र रैगर महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आर्य दिलीप मांदौरिया कनघट्टी द्वारा दी गई है ।