रांगोली प्रतियोगिता की द्वितीय विजेता आंचल धनोतिया हुई सम्मानित

रांगोली प्रतियोगिता की द्वितीय विजेता आंचल धनोतिया हुई सम्मानित
पिपलिया मंडी।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रांगोली प्रतियोगिता की द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता आंचल आशीष धनोतिया पिपलियामंडी को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मानसिंह माछोपुरिया युवा संगठन के संरक्षक श्री गोविंद डबकरा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र उदिया , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश फरक्या,पूर्व प्रदेश प्रवक्ता दिनेश गुप्ता , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश डबकरा विशेष आमंत्रित सदस्य राजेंद्र गुप्ता मोया वाले , रामप्रसाद फरक्या,आशीष फरक्या, शैलेंद्र मुजावदिया, राकेश डबकरा ,राजेंद्र धनोतिया , राजेंद्र गुप्ता ,लोकेश धनोतिया और पोरवाल युवा संगठन के सदस्यो ने ओर संतोष जैन , शैलेंद्र ,मनीष परमार अनिल जैन ने उनके निवास पर जाकर सम्मान पत्र एवं विजेता राशि प्रदान कर सभी ने बधाई दी।