आलेख/ विचारमंदसौरमंदसौर जिला

मध्यप्रदेश उपशासकीय अधिवक्ता नीलू खेतरा की संघर्षों से सफलता तक की कहानी

महिला दिवस विशेषः-
मध्यप्रदेश उपशासकीय अधिवक्ता नीलू खेतरा की संघर्षों से सफलता तक की कहानी

मध्य प्रदेश की सबसे युवा अधिवक्ता उप शासकीय अधिवक्ता बनी मंदसौर जिले की ग्रामीण क्षेत्र की बेटी नीलू खेतरा के संघर्ष की कहानी कोई आसान नहीं थी एक छोटे से गांव से कठिन परीस्थिति को पार कर उनके माता-पिता ने आज उनको बुलंदियों पर पहुंचाया है नीलू खेतरा मध्य प्रदेश की प्रथम उप शासकीय युवा अधिवक्ता बनी है इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह जी ने यंग थिंकर फोरम के द्वारा सम्मानित किया गया, मंदसौर जिले व उज्जैन संभाग की प्रथम महिलाओं में वह उपशासकीय अधिवक्ता बनी है उनके कॉलेज की कहानी उनके आदर्श गुरुओं  के जुबानी सुनी जा सकती है ,तमाम कठिनाइयों को पार करने के बाद इंदौर में रहकर जज की तैयारी के सफर को तय करने के बाद आज इंदौर उच्च न्यायालय में उपशासकीय अधिवक्ता के पद पर हैं जो की सभी के लिए गौरव का विषय है आप नृत्य संगीत रंगोली मेहंदी सहित तमाम प्रतिभाओं में प्रथम रही है मंदसौर की गौरवशाली बेटियों का अवार्ड से आपको सम्मानित किया गया है आप इंदौर विकास प्राधिकरण की अधिवक्ता भी रही है साथ ही लीगल एड यानी कि विधिक सहायता पैनल शासकीय अधिवक्ता भी रही हैं आपने अपने जीवन में सभी क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है आपके माता-पिता के कठिन संघर्ष के बाद आपने यह मुकाम  हासिल किया यदि आपको कोई समस्याएं आई तो आपकी रुचि धर्मशास्त्र को पढ़ने में रही है वहीं से आप अपना निराकरण निकालती है जीन माता-पिता को बच्चे छोड़ देते हैं उनके खिलाफ आप कानूनी कार्रवाई करती है यह आपकी बहुत बड़ी प्रतिभा है महिलाओं के मामलों में आप कभी कोई पैसा नहीं लेती है यह आपकी आवाज है गरीबों के साथ कभी अन्याय नहीं होने देगी  यदि कोई व्यक्ति गरीबी की वजह से न्याय से वंचित है तो आप उसकी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती हैं धन्य ऐसे माता-पिता जिनकी आप जैसी बेटी हैं आप नीलू खेतरा से उपशासकीय अधिवक्ता नीलू रमेश चंद्र खेतरा बन गई है।

नीलू खेतरा
मध्य प्रदेश उप शासकीय अधिवक्ता
मो.नं. 9516292616

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}