दलौदाघटनामंदसौर जिला
108 एंबुलेंस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी चालक घायल

108 एंबुलेंस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी चालक घायल
बड़वन @अफजलपुर थाना के अंतर्गत ग्राम झिरकन वह कुचदौड़ रोड के यहां पर रात्रि में 108 एंबुलेंस क्रमांक CG04NV6485 अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई एंबुलेंस आगे की तरफ से पूरी छत्तीग्रस्त हो गई है. जिसमें चालक ड्राइवर घायल हुआ गनमित यह हे की
उसमें पेसेंट नहीं थे।/इस मोड़ पर कहीं बार हादसे हो चुके कही फॉरवीलर वाहन हादसे के शिकार हो चुके है!ग्रामीणों की मांग है कि दोनों तरफ ब्रेकर बनाया जाए अधिकतर वाहन तेज गति से आते हैं Lmao अनियंत्रित होकर सामने खाई में गिर जाते हैं कई लोगो की तो जान भी चली गई है