मंदसौरमध्यप्रदेश

आधारभूत संरचना को लेकर जिपं अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार ने रखी अपनी बात

वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ पनगढ़िया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल का भोपाल हुआ आगमन

भोपाल। जिला पंचायत अध्यक्ष मंदसौर श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार भोपाल में 16 वित्त आयोग के समक्ष पूरे मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं के लिए आवश्यक अनुदानों पर अपनी बात रखी।16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल 4 मार्च से 7 मार्च तक होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों के लिए भोपाल दौरे पर है । वित्त आयोग इस दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा राज्य के अन्य जगहों पर दौरे करेगा । वित्त आयोग के दौरे का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच करों के वितरण, अनुदान सहायता (ग्रांट्स-इन- ऐड) के निर्धारण और राज्यों के बीच संसाधनों के उचित आवंटन से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श करना है। वित्त आयोग की अनुशंसा एक अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2031 तक पांच वर्ष के लिए होगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आज भोपाल में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद जी एवं उनकी पूरी टीम के समक्ष मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को केंद्र सरकार की ओर से अधिक से अधिक अनुदान मिले, इस विषय पर अपनी बात रखी। पूरे मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र से चुनी गई जनप्रतिनिधियों की समिति में सम्मिलित करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने राज्य सरकार के प्रति अपना आभार व्यक्त कियाहै।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}