मल्हारगढ़मंदसौर जिला

पुलिया नाले के ऊपर किया जा रहा अतिक्रमण, जिम्मेदार बोले निजी जमीन में बना दी पुलिया

पुलिया नाले के ऊपर किया जा रहा अतिक्रमण, जिम्मेदार बोले निजी जमीन में बना दी पुलिया

मंदसौर। ग्राम पंचायत गरनाई में पुलिया नाला जमीन के उपर किया जा रहा अतिक्रमण। यहां की शिकायत अंचल से लेकर तहसील टप्पा मुख्यालय तक पहुंचती है। लेकिन मामला जांच में ही अटक जाता है। कुछ यही हाल गरनाई पंचायत नाला का है। मामला मल्हारगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत गरनाई से न‌ई आबादी रास्ते गांव के समीप नाले का है। ज्ञात हो कि दरअसल नाला की साल दर साल बढ़ती चौड़ाई व बरसात में पानी का ज्यादा बहाव होने से लोगों की बढ़ती परेशानी को दृष्टिगत देखते हुए। ग्राम पंचायत द्वारा पुलिया निर्माण किया गया। जिससे लोगों को आने जाने में कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं दूसरी और गरनाई निवासी किशनलाल डांगी, रमेशचंद्र डांगी, नरभेसिंह डांगी, प्रभुलाल रावत, राकेश रावत, दुलीचंद डांगी, रामचंद्र डांगी, निलेश रावत, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि दरअसल जिस स्थान पर पुलिया निर्माण किया जा रहा है। वहां बरसात में लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए स्थाई पुल का निर्माण किया जा रहा।

किंतु नाला के उपर स्थानीय व्यक्ति कैलाश पिता जेतराम डांगी गरनाई द्वारा पुलिया नाले के दोनों साईट बीम, कालम भर कर नाला उपर अतिक्रमण कर भवन निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने-वाले दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जहां पानी भराव से लेकर कीचड़ सहीत अन्य समस्याओं कि संभावनाएं बनती नजर आ रही। वहीं नाले के पास ही हेडपंप व शासकीय कुवी भी है। जिसमे नाली का पानी मिलने से दूषित होगा। स्थानीय लोगों ने पंचायत व टप्पा संजीत से लेकर जिला कार्यालय तक इसकी गुहार लगाई है।

स्थानीय लोगों ने यहां तक भी आरोप लगाया है। कि यह अतिक्रमण पंचायत के सरपंच मंत्री की मिली भगत लापरवाही व अनदेखी के कारण हो रहा है। जो नाली- गटर का पानी कुएं में मिलाया जा रहा है। वही इस मामले में ग्रामीणों का कहना है। कि यहां जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाया जाए एवं इस नाले का गहरीकरण किया जाए। जिससे आने वाले समय में समस्या उत्पन्न ना हो। अब देखना यह दिलचस्प होगा। जिले के वरिष्ठ अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर क्या उचित निर्णय लेते हैं।

अतिक्रमण करता कैलाश पिता जेतराम डांगी ने बताया कि यह हमारी निजी जमीन है। यह कोई शासकीय जमीन तो है नहीं, जो भी अधिकारी आएंगे वह आकर के देख लेंगे मोके पर राजस्व विभाग के पटवारी विमल ग्वाला ने बताया। तहसीलदार साहब और हम दोनों मौके पर गए थे। हमने काम रुकवा दिया है। पंचायत वाले मंत्री- सरपंच ने इनकी निजी जमीन में पुलिया बना दी। अभी फिलहाल काम रोक दिया गया है। इस मामले में आगे जांच करते हैं।

वहीं ग्राम पंचायत सचिव भारत बामनिया का कहना हैं- अभी तक में मोके पर गया नहीं हूं, फिलहाल मुझे इस बारे में मालूम नहीं है। क्या अतिक्रमण हो रहा है। में कल जाकर के देखता हूं क्या मामला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}