पुलिया नाले के ऊपर किया जा रहा अतिक्रमण, जिम्मेदार बोले निजी जमीन में बना दी पुलिया

पुलिया नाले के ऊपर किया जा रहा अतिक्रमण, जिम्मेदार बोले निजी जमीन में बना दी पुलिया


किंतु नाला के उपर स्थानीय व्यक्ति कैलाश पिता जेतराम डांगी गरनाई द्वारा पुलिया नाले के दोनों साईट बीम, कालम भर कर नाला उपर अतिक्रमण कर भवन निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने-वाले दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जहां पानी भराव से लेकर कीचड़ सहीत अन्य समस्याओं कि संभावनाएं बनती नजर आ रही। वहीं नाले के पास ही हेडपंप व शासकीय कुवी भी है। जिसमे नाली का पानी मिलने से दूषित होगा। स्थानीय लोगों ने पंचायत व टप्पा संजीत से लेकर जिला कार्यालय तक इसकी गुहार लगाई है।
स्थानीय लोगों ने यहां तक भी आरोप लगाया है। कि यह अतिक्रमण पंचायत के सरपंच मंत्री की मिली भगत लापरवाही व अनदेखी के कारण हो रहा है। जो नाली- गटर का पानी कुएं में मिलाया जा रहा है। वही इस मामले में ग्रामीणों का कहना है। कि यहां जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाया जाए एवं इस नाले का गहरीकरण किया जाए। जिससे आने वाले समय में समस्या उत्पन्न ना हो। अब देखना यह दिलचस्प होगा। जिले के वरिष्ठ अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर क्या उचित निर्णय लेते हैं।
अतिक्रमण करता कैलाश पिता जेतराम डांगी ने बताया कि यह हमारी निजी जमीन है। यह कोई शासकीय जमीन तो है नहीं, जो भी अधिकारी आएंगे वह आकर के देख लेंगे मोके पर राजस्व विभाग के पटवारी विमल ग्वाला ने बताया। तहसीलदार साहब और हम दोनों मौके पर गए थे। हमने काम रुकवा दिया है। पंचायत वाले मंत्री- सरपंच ने इनकी निजी जमीन में पुलिया बना दी। अभी फिलहाल काम रोक दिया गया है। इस मामले में आगे जांच करते हैं।
वहीं ग्राम पंचायत सचिव भारत बामनिया का कहना हैं- अभी तक में मोके पर गया नहीं हूं, फिलहाल मुझे इस बारे में मालूम नहीं है। क्या अतिक्रमण हो रहा है। में कल जाकर के देखता हूं क्या मामला है।