
प्राचीन प्रसिद्ध मनुनिया महादेव मंदिर पर शिखर कलश स्थापना व विवाह सम्मेलन आयोजित करने हेतु बैठक संपन्न
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन एवं प्राचीन , प्रसिद्ध मनुनिया महादेव मंदिर शिखर कलश स्थापना कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओ एवं श्रद्धालु भक्तजनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मार्गदर्शन स्वामी भीमाशंकर शास्त्री, पंडित सुनील शर्मा एवं पंकज शर्मा के द्वारा प्राप्त प्राप्त किया गया एवं पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा मंदिर समिति अध्यक्ष थान सिंह तंवर द्वारा रखी गई।
बैठक कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ द्वारा किया गया! जिसमें नो दिवसीय अलग अलग दिव्य और भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक कार्यक्रम में नवीन मेहता, अमित काला, सुनील पाटीदार,हरिनारायण राठौड़, बंटी दुबे, गोपाल मालू, प्रधान सिंह,अशोक चौधरी, नंदन राठौड़, ईश्वर सिंह, गोविंद आंजना, अंशुल धनोतिया, देव पोरवाल, सुधर्म भारगट, अभिषेक सिंह, जीतू पाटीदार , आयुष सोनी, राहुल कामरिया आदी श्रृद्धालु भक्त गण उपस्थित रहे एवं बैठक में लिए गए निर्णयों पर अपनी सहमति व्यक्त की गई।