मंदसौरमध्यप्रदेश

जिला सहकारी बैंक मंदसौर ने अर्जित किया 3.90 करोड़ का शुद्ध लाभ

 

***************************
– सहकारी बैंक की 105 वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न –

मंदसौर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंदसौर की 105 वीं वार्षिक साधारण सभा दिनांक 27.09.2023 को कलेक्टर एवं बैंक प्रषासक श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर जिला मंदसौर एवं नीमच की 172 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं, दोनों जिलों की मार्केटिंग सोसायटी एवं अन्य प्रकार की सहकारी समितियों के प्रषासक, प्रतिनिधी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ कलेक्टर एवं बैंक प्रषासक श्री दिलीप कुमार यादव, प्रभारी उपायुक्त सहकारिता श्री राजेन्द्रसिंह कनेष एवं बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. हरसोला, द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कलेक्टर एवं बैंक प्रषासक श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा अपने उद्बोधन में बैंक की प्रगति एवं अमानतों, निधियां, अंषपूंजी, ऋण वितरण आदि में वृद्धि तथा वर्ष 2022-23 में हुए शुद्ध लाभ राषि रू. 390.50 लाख का उल्लेख किया। एवं आगामी समय में बैंक से सम्बद्ध पेक्स संस्थाओं के कम्प्यूटरीकरण एवं अन्य कार्यों का उल्लेख किया। बैंक सीईओ श्री ए.के. हरसोला द्वारा साधारण सभा में उपस्थित सभी अतिथियों का मंच से स्वागत् करते हुए बैंक का वर्ष 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन एवं वर्ष 2024-25 के लिए बैंक की प्रस्तावित कार्य योजना का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे हर्ष ध्वनि से सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई। पष्चात् वार्षिक साधारण सभा में उपस्थित प्रतिनिधियों में से वरिष्ठ प्रतिनिधियों द्वारा कलेक्टर एवं बैंक प्रषासक श्री दिलीप कुमार यादव एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. हरसोला को बैंक के कार्य व्यवहार को कुषलतापूर्वक संचालन करते हुए बैंक की अमानतों, अंषपूंजी एवं लाभार्जन में आषातीत वृद्धि के लिए बधाई दी। साथ ही साधारण सभा में उपस्थित बैंक प्रतिनिधि श्री शोभागमल जैन, श्री सुरेन्द्रसिंह सिसौदिया, श्री भोपाल सिंह सिसोदिया, द्वारा अपने सुझाव व्यक्त किए, जिनका बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समुचित निराकरण किया गया एवं उचित कार्यवाही किए जानें का आष्वासन भी दिया गया। इसके पष्चात् बैंक के सम्माननीय अमानतदारों एवं कृषकों को प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं बैंक प्रषासक श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा कहा गया कि बैंक अमानतदारों एवं कृषकों का सम्मान एक अच्छी परंपरा है। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त एवं 26 जनवरी पर भी बैंक द्वारा अमानतदारों एवं कृषकों को सम्मानित किया जावे।
बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. हरसोला द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी बैंक द्वारा सम्माननीय ग्राहकों को उनके द्वारा प्रदत्त पूर्वानुसार सहयोग से उत्कृष्ट बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये दृढ़ संकल्पित है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}