कमलनाथ पर उठी उंगली तो बिछेंगी लाखों लाशें, छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल

कमलनाथ पर उठी उंगली तो बिछेंगी लाखों लाशें, छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल
छिन्दवाड़ा। कमलनाथ ने वर्दी पर सवाल उठाए तो बीजेपी सांसद ने धुलाई करने की बात कह डाली इससे तमतमाए कांग्रेस नेताओं का खून खोला तो विधायक ने लाशें बिछाने तक की धमकी दे डाली हर कोई इस सोच में पड़ गया है कि आखिर छिंदवाड़ा का राजनीतिक माहौल बिना चुनाव के भी क्यों गर्म है?
कमलनाथ की टीआई पर विवादित टिप्पणी
इस पूरे विवाद की शुरुआत हुई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ के हर्रई दौरे से यहां कमलनाथ ने पुलिस पर ‘भाजपा का बिल्ला’ लगाकर काम करने का आरोप लगाया था कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने हर्रई थाना क्षेत्र के कांग्रेस के नेताओ पर हो रहे हमले को लेकर भरे मंच से चेतावनी दी थी उन्होंने कहा टीआई कहां है? कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? टीआई ने बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है, वे अपनी वर्दी सुरक्षित रखें कमलनाथ का बयान आने के बाद छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहु ने कमलनाथ को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दिन वर्दी आपकी धुलाई करेगी, उस दिन आप सोच लीजिए कहां जाएंगे।
कांग्रेस विधायक बोले, लाशें बिछा देंगे
कमलनाथ पर बीजेपी सांसद की टिप्पणी के बाद कांग्रेसी भी फ्रंट फुट पर आ गए बयान से गुस्साए कांग्रेसियों ने सोमवार को धरना दिया और सांसद को मर्यादा में रहने की नसीहत दे दी यहां सौसर के विधायक विजय चौरे ने तो ये तक कह दिया कि अगर कमलनाथ पर किसी ने उंगली उठाई तो छिंदवाड़ा में हजारों लाशें बिछ जाएंगी वहीं अब विवादित बयानबाजी का ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सांसद की फिर आई प्रतिक्रिया
सांसद बंटी विवेक साहू ने सौसर विधायक विजय चौरे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा,हजारों लाशें बिछाने का मतलब है कि छिंदवाड़ा की जनता की हत्या करना चाहते हैं। छिंदवाड़ा के युवा, छिंदवाड़ा के बच्चे और छिंदवाड़ा की महिलाओं की लाशें बिछाने की बात कांग्रेस के विधायक कर रहे हैं लेकिन विधायक के ये बयान कमलनाथ के कहने पर दिए जा रहे हैं क्योंकि कमलनाथ का संरक्षण विधायक को है।